योगी सरकार ने मकान मालिकों-किरायेदारों को दी राहत, रेंट एग्रीमेंट बनवाना हुआ आसान; फीस भी कम
योगी सरकार मकान मालिकों और किरायेदारों को बेहतर सुविधा देने के लिए कम दर पर ऑनलाइन रेंट एग्रीमेंट की सुविधा देने जा रही है। जल्द इसके लिए अलग पोर्टल होगा।
योगी सरकार मकान मालिकों और किरायेदारों को बेहतर सुविधा देने के लिए कम दर पर ऑनलाइन रेंट एग्रीमेंट की सुविधा देने जा रही है। स्टांप एवं निबंधन जल्द इसके लिए विभाग का पोर्टल बनाने जा रहा है, जिसमें रेंट एग्रीमेंट का एक प्रोफॉर्मा होगा। इस प्रोफॉर्मा को भरकर मकान मालिक और किराएदार एग्रीमेंट बनवा सकेंगे।
इस प्रोफॉर्मा में मकान मालिक और किराएदार को अपनी सभी जानकारियां स्ययं भरनी होगी। साथ ही जरूरी प्रमाण पत्रों को अपलोड करना होगा। इस प्रक्रिया के बाद रेंट एग्रीमेंट का ऑनलाइन रज्ट्रिरेशन हो जाएगा। फीस जमा करने की प्रक्रिया भी ऑनलाइन होगी। स्टांप एवं निबंधन विभाग के एक अधिकारी के मुताबिक ये प्रक्रिया अगले महीने से शुरू करने की तैयारी है।
इस व्यवस्था को पायलट प्रोजेक्ट के आधार पर पहले लखनऊ, प्रयागराज, वाराणसी व मेरठ में चलाया जाएगा। इसके बाद इस व्यवस्था को पूरे प्रदेश में लागू किया जाएगा।
इसके साथ ही रेंट एग्रीमेंट शुल्क दो प्रतिशत से कम करने की तैयारी है।इस फीस को घटाकर किराए का 1 से 1.5 प्रतिशत तक किया जा सकता है।
लेटेस्ट Hindi News, बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर ,और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।