Hindi NewsUP Newswomen property buyers in up get discount from today yogi adityanath government issued order
यूपी में प्रॉपर्टी की महिला खरीदारों को छूट आज से, योगी सरकार ने जारी की अधिसूचना

यूपी में प्रॉपर्टी की महिला खरीदारों को छूट आज से, योगी सरकार ने जारी की अधिसूचना

संक्षेप: स्टांप पंजीयन मंत्री रवींद्र जायसवाल के अनुसार अधिसूचना जारी होने के बाद अधिकारियों को निर्देश भेज दिया गया है कि एक करोड़ रुपये तक की संपत्तियों की रजिस्ट्री पर एक प्रतिशत छूट का लाभ देने की प्रक्रिया बुधवार से शुरू कर दी जाए। पहले जारी अधिसूचना में 10 लाख के स्थान पर एक करोड़ रुपये कर दिया गया है।

Wed, 30 July 2025 05:53 AMAjay Singh विशेष संवाददाता, लखनऊ
share Share
Follow Us on

योगी आदित्यनाथ सरकार ने महिलाओं के हित में लिए गए बड़े फैसले के आधार पर उनके द्वारा एक करोड़ रुपये तक की संपत्तियों की रजिस्ट्री कराने पर एक प्रतिशत छूट का लाभ बुधवार से देने का फैसला किया है। प्रमुख सचिव स्टांप एवं रजिस्ट्रेशन अमित गुप्ता ने इस संबंध में मंगलवार को अधिसूचना जारी कर दी है। आज से यूपी के सभी रजिस्ट्री दफ्तरों में महिलाओं को यह छूट मिलने लगेगी।

स्टांप पंजीयन मंत्री रवींद्र जायसवाल ने बताया कि अधिसूचना जारी होने के बाद विभागीय अधिकारियों को इस संबंध में निर्देश भेज दिया है कि एक करोड़ रुपये तक की संपत्तियों की रजिस्ट्री पर एक प्रतिशत छूट का लाभ देने की प्रक्रिया शुरू कर दी जाए। इसके लिए पूर्व में जारी अधिसूचना में 10 लाख के स्थान पर एक करोड़ रुपये कर दिया गया है। पहले 10 लाख तक की संपत्तियों पर यह छूट दी जा रही थी। अब यह एक करोड़ रुपए तक की रजिस्ट्री पर मिलेगी।

ये भी पढ़ें:UP में खाद किल्लत पर कृषि मंत्री की कंपनियों को कड़ी चेतावनी, बोले-अब ऐक्शन होगा

बता दें कि पिछले मंगलवार (22 जुलाई) को सीएम योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट की बैठक में निर्णय लिया गया था कि महिलाओं के नाम एक करोड़ रुपए तक की संपत्ति खरीदने पर एक प्रतिशत स्टांप ड्यूटी में छूट मिलेगी। इसके पहले तक सिर्फ 10 लाख रुपए तक की रजिस्ट्री पर ही एक प्रतिशत स्टांप ड्यूटी की छूट मिलती थी। योगी सरकार ने महिलाओं को आत्मनिर्भर और सशक्त बनाने के लिए यह निर्णय लिया है। माना जा रहा है कि सरकार के इस फैसले से उत्तर प्रदेश में महिलाओं के नाम पर प्रॉपर्टी खरीदने वालों की संख्या बढ़ेगी। इससे महिलाएं सशक्त होंगी। उनके नाम पर प्रॉपर्टी होगी। वे अपनी इच्छानुसार प्रॉपर्टी का इस्तेमाल कर सकेंगी। कुल मिलाकर सरकार के इस फैसले से महिलाओं के प्रॉपर्टी के मालिक बनने की राह आसान होगी।

ये भी पढ़ें:बिहार का क्रिमिनल डब्लू यादव UP में ढेर, 50 हजार का था इनाम; हापुड़ में एनकाउंटर

पिछले सालों में कितनी महिलाओं के नाम हुई रजिस्ट्री

वर्ष रजिस्ट्री प्रतिशत

2022 1446795 58.07

2023 1431441 56.03

2024 1493607 55.75

Ajay Singh

लेखक के बारे में

Ajay Singh
अजय कुमार सिंह दो दशक से अधिक अनुभव वाले वरिष्ठ पत्रकार हैं। उन्होंने अपने करियर की शुरुआत प्रिंट मीडिया से की और टीवी होते हुए अब डिजिटल पत्रकारिता में सक्रिय हैं। राजनीति, स्वास्थ्य, शिक्षा और पर्यावरण से जुड़ीं खबरों को गहराई से कवर किया है। फिलहाल लाइव हिन्दुस्तान में असिस्टेंट एडिटर हैं और उत्तर प्रदेश की राजनीति और क्राइम खबरों पर विशेष फोकस रखते हैं। और पढ़ें
लेटेस्ट Hindi News, बॉलीवुड न्यूज , बिजनेस न्यूज , क्रिकेट न्यूज पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करे| पाएं Lucknow news , Prayagraj News , Varanasi News , Gorakhpur News , Kanpur News , Aligarh News से जुड़ी ताजा खबरें हिंदी में |