Hindi NewsUP NewsWoman body found in suspicious condition in Gonda husband accused of murder
गोंडा में महिला की संदिग्ध हालत में मिला शव, शरीर पर गंभीर चोटों के निशान, पति पर हत्या का आरोप

गोंडा में महिला की संदिग्ध हालत में मिला शव, शरीर पर गंभीर चोटों के निशान, पति पर हत्या का आरोप

संक्षेप: गोंडा में 35 वर्षीय महिला का शव सड़क किनारे संदिग्ध हालात में मिला। महिला के सिर पर गहरी चोट और गले पर निशान पाए गए, जिससे हत्या की आशंका जताई जा रही है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और पति समेत अन्य पर हत्या का मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

Tue, 30 Sep 2025 02:59 PMPawan Kumar Sharma लाइव हिन्दुस्तान, गोंडा
share Share
Follow Us on

यूपी के गोंडा से एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। जहां नवाबगंज क्षेत्र के तुलसीपुर माझा ग्राम पंचायत के पांडेय पुरवा गांव में मंगलवार को 35 वर्षीय कांति उर्फ पूनम पांडे का शव घर के करीब रोड के किनारे में मिला। उसके सिर पर गंभीर चोट के जख्म और गले पर निशान मिले है। घटना की सूचना फैलते ही पूरे गांव में सनसनी फैल गई।

LiveHindustan को अपना पसंदीदा Google न्यूज़ सोर्स बनाएं – यहां क्लिक करें।

सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया। पुलिस की प्रारंभिक जांच में यह मामला पति-पत्नी के विवाद से जुड़ा सामने आया है। आशंका है कि पति राजू पांडे ने ही पत्नी की बेरहमी से हत्या कर दी और वारदात के बाद फरार हो गया। थाना अध्यक्ष अभय सिंह ने बताया की महिला के भाई ज्वाला प्रसाद मिश्रा की तहरीर पर आरोपी पति राजू पांडे और एक अन्य के विरुद्ध हत्या करने का आरोप लगाते हुए थाने पर तहरीर दी है। जानकारी के मुताबिक मृतका कांति की शादी करीब 13 साल पहले हुई थी। परिजनों का आरोप है कि मोबाइल फोन मांगने को लेकर दोनों में विवाद हुआ था, जिसके बाद पति और उसके परिजनों ने मिलकर उसकी हत्या कर दी। पुलिस ने आरोपियों की तलाश में कई टीमें लगा दी हैं।

ये भी पढ़ें:बचा लो साहब! प्रेमी संग मिलकर मरवा देगी बीवी; थाने पहुंचकर युवक ने लगाई गुहार

बेटी को मौत के घाट उतारने वाला पिता गिरफ्तार

उधर, शामली जिले के कांधला क्षेत्र में बेटीकी हत्या करने के मामले में पुलिस ने पिता को गिरफ्तार कर लिया जबकि बाल अपचारी भाई को हिरासत में लिया है। पुलिस ने हत्या में प्रयुक्त तमंचा व नाल में फंसा खोखा भी बरामद किया है।

पुलिस ने बताया कि क्षेत्र के गांव अम्बेहटा निवासी जुल्फान ने अपनी पुत्री सना को किसी युवक के साथ फोन पर बात करते समय देख लिया था। क्रोध में आकर वह नाबालिग पुत्र के साथ मिलकर सना को छत पर ले गया और फिर उसकी गोली मारकर हत्या कर दी। हत्या के बाद पिता व उसके पुत्र ने तमंचा शव के पास ही रख दिया और हत्या को आत्महत्या में बदलने का पूरा प्रयास किया।

Pawan Kumar Sharma

लेखक के बारे में

Pawan Kumar Sharma
"पवन कुमार शर्मा पिछले 3 साल से पत्रकारिता में सक्रिय हैं। पवन अभी हिन्दुस्तान अख़बार की वेबसाइट Livehindustan.com में काम कर रहे हैं। इससे पहले ABP News में बतौर फ्रीलांसर काम कर चुके हैं। पवन उत्तर प्रदेश की राजनीति, क्राइम, सरकारी योजनाएं और टूरिज्म पर लिखते हैं। पवन ने दिल्ली के भारतीय जनसंचार संस्थान (IIMC) से रेडियो एवं टेलीविजन पत्रकारिता की पढ़ाई की है। इससे पहले कानपुर के क्राइस्ट चर्च कॉलेज से राजनीति विज्ञान में पोस्ट ग्रेजुएशन किया था।" और पढ़ें
लेटेस्ट Hindi News, बॉलीवुड न्यूज , बिजनेस न्यूज , क्रिकेट न्यूज पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करे| पाएं Lucknow news , Prayagraj News , Varanasi News , Gorakhpur News , Kanpur News , Aligarh News से जुड़ी ताजा खबरें हिंदी में |