रील के लिए कुछ भी करेगा, बैरीकेडिंग करके युवक ने सड़क पर की मरने की नौटंकी, गिरफ्तार
- सोशल मीडिया पर रील बनाने का खुमार युवाओं में सिर चढ़कर बोल रहा है। रील बनाने के चक्कर में लोग अपनी जान की भी परवाह नहीं करते। कासगंज जिले में भी एक युवक ने ऐसा किया।
सोशल मीडिया पर रील बनाने का खुमार युवाओं में सिर चढ़कर बोल रहा है। रील बनाने के चक्कर में लोग अपनी जान की भी परवाह नहीं करते। कभी स्टंट करते नजर आते हैं तो कभी मरने का नाटक करके वीडियो को फेसबुक या इंस्टाग्राम पर अपलोड कर देते हैं। ऐसा ही एक वीडियो कासगंज जिले का सामने आया है। यहां एक युवक ने पुलिस की बैरीकेडिंग करके रील बनाई। इसका वीडियो जब पुलिस अफसरों तक पहुंचा तो हड़कंप मच गया। पुलिस ने रील बनाने वाले युवक को गिरफ्तार कर लिया है।
पूरा मामला राजकोट स्टोर मोड़ का है। पुलिस के अनुसार शहर के मोहल्ला नाथूराम के मुकेश कुमार पुत्र सालिगराम ने अमांपुर तिराहा पर पुलिस की बैरिकेड सड़क पर लगाकर रील बनाई। मुकेश ने हाईवे पर सड़क पर बैरिकेड लगाकर कफन ओढ़कर, नाक में रुई डालकर मरने का नाटक करने लगा। उसके साथी उसके कफन ओढ़कर लेटे होने का वीडियो बनाने लगे। पुलिस भी उस समय अमांपुर तिराहा पर मौजूद थी। मुकेश काफी देर तक कफन ओढ़कर लेटा रहा और उसके बाद उठकर जोर-जोर से हंसने लगा। इसके बाद पूरा वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। चौंकाने वाली बात यह है कि इस मामले की जानकारी पुलिस के आला अधिकारियों तक को नहीं हूई।
रील बनाने का यह वीडियो यूपी पुलिस के सोशल नेटवर्किंग साइट एक्स पर डाला गया तो पुलिस महकमे में हड़कंप मचा। यूपी पुलिस के संज्ञान में आते ही इस मामले पर तत्काल कार्रवाई के निर्देश दिए गए हैं। पुलिस ने तुरंत रील बनाने वाले की तलाश शुरू कर दी। रविवार को पुलिस ने मुकेश को गिरफ्तार कर लिया और बीएनएस की सुसंगत धाराओं में मुकदमा कायम कर कार्रवाई शुरू कर दी है। एएसपी राजेश कुमार भारती ने बताया कि सड़क पर रील बनाने वाले युवक के गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस उसके विरुद्ध कार्रवाई कर रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।