Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़Why is the department searching for 17 thousand electricity consumers of 14 districts in UP? Verification Instructions

यूपी में 14 जिलों के 17 हजार बिजली उपभोक्ताओं को क्यों तलाश रहा विभाग? जानें पूरा मामला

यूपी में 14 जिलों के 17 हजार बिजली उपभोक्ताओं को विभाग तलाश रहा है। 17 हजार उपभोक्ता बिजली कनेक्शन कटवा कर कहां गए, इसका पता लगाने के लिए मध्यांचल विद्युत निगम ने तलाश शुरू कर दी है।

Deep Pandey लाइव हिन्दुस्तानTue, 5 Nov 2024 08:45 AM
share Share

मध्यांचल विद्युत निगम के 14 जिलों के 30 हजार से अधिक उपभोक्ताओं ने जनवरी से लेकर अब तक कनेक्शन कटवा दिए। इसमें 11 हजार से अधिक उपभोक्ताओं ने तो सोलर सिस्टम अपना लिया। दो हजार उपभोक्ता ऐसे माने गए, दूसरे जगह शिफ़्ट हो गए, लेकिन 17 हजार उपभोक्ता बिजली कनेक्शन कटवा कर कहां गए, इसका पता लगाने के लिए मध्यांचल विद्युत निगम ने तलाश शुरू कर दी है। ऐसा भी अंदाजा है कि बिजली बिल अधिक होने के कारण गायब हुए उपभोक्ताओं ने दूसरे के नाम से कनेक्शन ले लिया हो। ऐसे उपभोक्ताओं का पता लगाने के लिए अब मध्यांचल विद्युत निगम ने प्रत्येक जिले में स्थलीय सत्यापन कराने की कवायद शुरू करने की ठानी है।

यूपी के हजारों उपभोक्ता अब बिजली निगम से मुंह मोड़ रहे हैं और कनेक्शन कटा रहे हैं। अब बिजली विभाग के उपभोक्ता सौर्य ऊर्जा सिस्टम लगाकर 500 से अधिक यूनिट का प्रयोग कर रहे हैं तथा बिजली का उपभोग कर रहे हैं, यही नहीं उपयोग करने के बाद बची हुई बिजली को विभाग को बेचकर कमाई भी कर रहे हैं। पहले सिफारिश लगाकर बिजली कनेक्शन लेना पड़ता था, लेकिन अब वही उपभोक्ता कई कारणों से बिजली कनेक्शन कटाकर सौर ऊर्जा सिस्टम लगा रहे हैं।

कुल मध्यांचल में 30769 उपभोक्ताओं ने बिजली विभाग से दूरी बनाई है। तथा 11665 लोगों ने सौर ऊर्जा सिस्टम लगाया है। बिजली कनेक्शन कटवाने में पहले नंबर पर बहराइच, दूसरे नंबर पर गौरीगंज, तीसरे पर बरेली ग्रामीण तथा चौथे नंबर पर अकबरपुर रहा है। वहीं सबसे कम कनेक्शन काटने में रायबरेली नगर पहले नंबर पर, दूसरे पर बरेली नगर, तीसरे पर रायबरेली ग्रामीण तथा चौथे नंबर पर लखीमपुर रहा है। यूपी मध्यांचल के करीब 30769 उपभोक्ताओं ने कनेक्शन कटवाए हैं तथा 11665 लोगों ने सौर ऊर्जा सिस्टम लगवा लिया है। करीब 19 हजार उपभोक्ता ऐसे हैं, जिन्होंने सोलर सिस्टम भी नहीं अपनाया है, विद्युत निगम का मानना है कि दो हजार लोग तो दूसरी जगह शिफ्ट हो गए होंगे, लेकिन इसके बाद भी 17 हजार उपभोक्ता बिना बिजली के कैसे रह रहे होंगे।

विद्युत निगम को यही बात अटक रही है कि आखिर 17 हजार उपभोक्ता जो शेष बचे उनके पास न तो बिजली कनेक्शन है और न ही सोलर सिस्टम है, तो फिर वह बिना बिजली कैसे रह रहे हैं। इस बात का पता लगाने के लिए मध्यांचल विद्युत निगम पड़ताल कराने जा रहा है। इस पड़ताल से यह पता लगा कि कहीं ऐसा तो नहीं अधिक बिल होने की वजह से दूसरे के नाम से कनेक्शन तो नहीं ले लिए हैं। मध्यांचल विद्युत निगम के एमडी ने वर्चुअल मीटिंग के दौरान सभी जिलों के एसई को इस बिंदु पर सत्यापन कराने के निर्देश जारी किए।

सबसे अधिक कनेक्शन इन जिलों में कटे

बहराइच में 4256 बिजली कनेक्शन कटे, 2315 उपभोक्ताओं ने सौर ऊर्जा सिस्टम लगवाया है। गौरीगंज में 3676 बिजली कनेक्शन कटे और 1822 उपभोक्ताओं ने सौर ऊर्जा सिस्टम लगाया। बरेली ग्रामीण में 2149 बिजली कनेक्शन कटे और मात्र 232 उपभोक्ताओं ने सौर ऊर्जा सिस्टम लगाया है। अकबरपुर में 1904 उपभोक्ताओं ने कनेक्शन कटवाए तथा 998 लोगों ने सौर ऊर्जा सिस्टम लगाया है। बाराबंकी में 1830 उपभोक्ताओं ने कनेक्शन कटवाए हैं तथा 835 उपभोक्ताओं ने सौर ऊर्जा सिस्टम लगाया। गोला में 1606 उपभोक्ताओं ने कनेक्शन कटवाए तथा 506 लोगों ने सौर ऊर्जा सिस्टम लगाया है। सीतापुर में 1168 उपभोक्ताओं ने कनेक्शन कटवाए तथा 480 उपभोक्ताओं ने सौर ऊर्जा सिस्टम लगाया है।

सबसे कम कनेक्शन इन जिलों में कटे

सुल्तानपुर में 1131 उपभोक्ताओं ने बिजली कनेक्शन कटवाए तथा 680 उपभोक्ताओं ने सौर ऊर्जा सिस्टम लगाया है। गोंडा में 1274 उपभोक्ताओं ने कनेक्शन कटवाए तथा 880 लोगों ने सौर ऊर्जा सिस्टम लगाया। हरदोई में 960 उपभोक्ताओं ने कनेक्शन कटवाए तथा 480 लोगों ने सौर ऊर्जा सिस्टम लगाया। अयोध्या में 912 उपभोक्ताओं ने कनेक्शन कटवाए तथा 680 लोगों ने सौर ऊर्जा सिस्टम लगाया। उन्नाव में 651 उपभोक्ताओं ने कनेक्शन कटवाए तथा 335 लोगों ने सौर ऊर्जा सिस्टम लगाया। बदायूं में 623 में उपभोक्ताओं ने कनेक्शन कटवाए तथा 212 लोगों ने सौर ऊर्जा सिस्टम लगाया। पीलीभीत में 608 में उपभोक्ताओं ने कनेक्शन कटवाए तथा 209 लोगों ने सौर ऊर्जा सिस्टम लगाया। बलरामपुर में 422 में उपभोक्ताओं ने कनेक्शन कटवाए तथा 309 लोगों ने सौर ऊर्जा सिस्टम लगाया है। शाहजहांपुर में 359 में कनेक्शन कटवाए तथा 112 लोगों ने सौर ऊर्जा सिस्टम लगाया। लखीमपुर में 332 उपभोक्ताओं ने कनेक्शन कटवाए तथा 245 लोगों ने सौर ऊर्जा सिस्टम लगाया। रायबरेली में 305 उपभोक्ताओं ने कनेक्शन कटवाए तथा 112 लोगों ने सौर ऊर्जा सिस्टम लगाया। बरेली सिटी में 249 उपभोक्ताओं ने कनेक्शन कटवाए तथा 135 उपभोक्ताओं ने सौर ऊर्जा सिस्टम लगाया। रायबरेली नगर में 227 उपभोक्ताओं ने कनेक्शन कटवाए तथा 88 उपभोक्ताओं ने सौर ऊर्जा सिस्टम लगाया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें