जिनकी अपने दल में कोई सुनवाई नहीं, उनकी बातें कौन सुने, सीएम योगी के बयान पर अखिलेश का तंज
- अखिलेश ने रविवार को ‘एक्स’ पर कहा कि जिनके शासन काल में महीनों आईपीएस फ़रार रहा हो, पंद्रह लाख प्रतिदिन की कमाई वाले थानों की चर्चा हो, भाजपाई ख़ुद ही पुलिस का अपहरण कर रहे हों और दंड संहिता की जगह बुलडोज़र संहिता ने ले ली हो।
सुलतानपुर में मंगेश यादव के एनकाउंटर को लेकर छिड़े सियासी संग्राम अभी जारी है। रविवार अंबेडकरनगर से सीएम योगी ने सपा प्रमुख पर प्रहार किया तो अखिलेश यादव ने भी सीएम योगी आदित्यनाथ पर तंज कस दिया। अखिलेश यादव ने कहा, जिनकी अपने दल में कोई सुनवाई नहीं, उनकी बातें कौन सुने, वैसे भी जाने वालों की बात का क्या बुरा मानना। अखिलेश ने यह तंज मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा अंबेडकरनगर के कटेहरी में जनसभा के दौरान समाजवादी पार्टी द्वारा सुलतानपुर में मारे गए डकैत मंगेश यादव को लेकर उठाए गए सवालों पर अखिलेश यादव का नाम लिए बगैर हमला बोलने के बाद किया है।
अखिलेश ने रविवार को ‘एक्स’ पर कहा कि जिनके शासन काल में महीनों आईपीएस फ़रार रहा हो, पंद्रह लाख प्रतिदिन की कमाई वाले थानों की चर्चा हो, भाजपाई ख़ुद ही पुलिस का अपहरण कर रहे हों और दंड संहिता की जगह बुलडोज़र संहिता ने ले ली हो, ‘क़ानून-व्यवस्था’ शब्द बनकर रह गये हों, न्यायालय की डपट खाना जिनकी आदत बन गयी हो, वो मौन ही रहें तो बेहतर है।
अखिलेश ने मेरठ में ज़मीन क़ब्ज़ा का किया विरोध
समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव ने मेरठ में ज़मीन क़ब्ज़ा करने का आरोप लगाया है । उन्होंने सोशल मीडिया एक्स पर लिखा है कि उप्र की भाजपा सरकार के एक मंत्री द्वारा मेरठ में सेवानिवृत सैनिकों एवं गरीबों की ज़मीन क़ब्ज़ा किये जाने की ख़बर शर्मनाक है। बस इतना पूछना है कि सर्वज्ञ मुख्यमंत्री को इन भू-माफ़ियाओं के बारे में कुछ भी पता है या फिर सब कुछ पता होते हुए भी…। दोनों परिस्थितियों में ये मुख्यमंत्री की नाकामी है या फिर इस ‘भू-हरण कृत्य’ में उनकी हामी है ?
भाजपा की सात साल की सरकार में नौकरियों में पीडीए का आरक्षण हक छीना
समाजवादी पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा है कि भाजपा घोर पीडीए विरोधी है। हर स्तर पर भेदभाव करती है। मुख्यमंत्री और भाजपाई पीडीए से नफरत करते हैं। भाजपा सरकार पीडीए विरोधी फैसले ले रही है। हाईकोर्ट के फैसले के बाद भी 69 हजार शिक्षक भर्ती में पिछड़े और दलित वर्ग के अभ्यर्थियों को उनका हक नहीं दिया जा रहा है। अखिलेश यादव ने रविवार को जारी बयान में कहा कि शासन सत्ता में ऊपर से लेकर नीचे तक पिछड़ों, दलितों, अल्पसंख्यकों के साथ अन्याय और भेदभाव हो रहा है। भाजपा की सात साल की सरकार में नौकरियों में पीडीए का आरक्षण हक छीना है।
सरकार बनाने के बाद बीजेपी ने पीडीए के साथ अन्याय, अत्याचार, भेदभाव किया। निर्दोषों पर मुकदमें लगवाएं, फर्जी एनकाउण्टर कराए, जेलों में डाल कर प्रताड़ित किया। भाजपा सरकार सत्ता और शासन, प्रशासन का दुरुपयोग कर रही है। लोकसभा चुनाव में पीडीए की एकजुटता से समाजवादी पार्टी ताकत मिली। भाजपा को पराजय मिली। इससे भाजपाई और बौखला गये है। सत्ता का नंगानांच शुरू कर दिया हैं गरीबों पर कहर ढा रहे हैं। भाजपा सरकार असली अपराधियों को संरक्षण दे रही है। निर्दोषों को फंसा रही है। समाजवादी पार्टी गरीब, निदोषों और बेकसूरों के साथ खड़ी है। हर अन्याय और जुल्म का विरोध करेगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।