Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़while eating in hotel two groups of boys clashed kicking punching and throwing chairs

होटल में खाना खाते-खाते भिड़ गए लड़कों के दो गुट, जमकर चले लात-घूंसे और कुर्सियां

  • होटल में खाना खाते-खाते युवकों के 2 गुट किसी बात पर आपस में बुरी तरह भिड़ गए। देखते ही देखते उनके बीच लात-घूंसे और कुर्सियां चलने लगीं। होटल में युद्ध जैसा यह नजारा काफी देर तक चला। लड़कों को लड़ते देख उस वक्‍त वहां मौजूद अन्‍य लोगों में भी अफरातफरी मच गई।

Ajay Singh लाइव हिन्दुस्तानSun, 3 Nov 2024 02:55 PM
share Share

Fighting in Hotel: यूपी के बिजनौर के एक होटल में खाना खाते-खाते युवकों के दो गुट किसी बात पर आपस में बुरी तरह भिड़ गए। देखते ही देखते उनके बीच लात-घूंसे और कुर्सियां चलने लगीं। होटल में युद्ध जैसा यह नजारा काफी देर तक चला। लड़कों को लड़ते देख उस वक्‍त वहां मौजूद अन्‍य लोगों में भी अफरातफरी मच गई। खुद को बचाने के लिए वे इधर-उधर भागने लगे। सूचना पर पहुंची पुलिस ने कुछ युवकों को हिरासत में ले लिया है।

मामला बिजनौर के शेरकोट मोहल्ला शेखान स्थित एक होटल का है। मिली जानकारी के अनुसार शुक्रवार की देर रात मिर्जापुर गांव कुछ लड़के यहां खाना खा रहे थे। इसी बीच मोहल्ला समना सराय का रहने वाला एक युवक भी अपने जन्मदिन के उपलक्ष्य में दोस्तो के साथ होटल पर पहुंचा। होटल स्वामी के अनुसार खाना पैक कराने को लेकर युवकों के दोनों गुटों में किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई। बात इतनी बढ़ी कि दोनों गुटों में जमकर लात घूंसे और कुर्सियां चलने लगीं। मौके पर भीड़ जमा हो गई। अफरा तफरी का माहौल बन गया। सूचना पर पहुँची पुलिस ने कुछ आरोपियों को हिरासत में ले लिया। थानाध्यक्ष पुष्पेंद्र कुमार के कहना है कि जांच कर विधिक कार्यवाही की जाएगी।

उधर, बवाल के वक्‍त होटल में मौजूद लोगों के बीच दहशत फैल गई थी। लोगों को डर लग रहा था कि मारपीट के बीच कहीं वे भी इसकी चपेट में न आ जाएं। खुद को बवाल से दूर रखने के लिए लोग इधर-उधर भागकर किनारे हो गए। इसी बीच किसी ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस मौके पर पहुंची तब जाकर झगड़ा शांत हुआ। इसके बाद पुलिस ने कुछ युवकों को हिरासत में ले लिया। अब मामले की जांच की जा रही है।

अगला लेखऐप पर पढ़ें