रूठकर मायके गई बीवी तो दूसरी शादी करने पहुंच गया पति, दूल्हे को पिता समेत थाने उठा लाई पुलिस
अलीगढ़ जिले की सिकंदराराऊ कोतवाली क्षेत्र के एटा रोड स्थित एक गांव में शनिवार की देर रात बरात चढ़ रही थी। हर तरफ खुशी का महौल था, तभी अचानक पुलिस पहुंची और दूल्हे को रंगशाला से उतार लिया।

अलीगढ़ जिले की सिकंदराराऊ कोतवाली क्षेत्र के एटा रोड स्थित एक गांव में शनिवार की देर रात बरात चढ़ रही थी। हर तरफ खुशी का महौल था, तभी अचानक पुलिस पहुंची और दूल्हे को रंगशाला से उतार लिया, जिससे बरातियों में अफरा-तफरी मच गई। इसके बाद पुलिस दूल्हा और उसके पिता को उठाकर कोतवाली ले आई, जहां पता चला कि पहली पत्नी ने पति पर दूसरी शादी करने का आरोप लगाते हुए शिकायत की थी। देर शाम तक तीनों पक्ष कोतवाली पर डटे रहे।
हुआ यूं कि हरियाणा के जिला बल्लभगढ़ क्षेत्र के ऊंचा गांव निवासी युवक की आठ साल पहले अलीगढ़ रोड स्थित एक गांव निवासी युवती से शादी हुई थी। किसी बात को लेकर दोनों के बीच विवाद हो गया तो पत्नी रूठकर अपने मायके चली आई, तब से वह वहीं रहने लगी। इस दौरान युवक के परिजनों ने उसकी दूसरी शादी सिकंदराराऊ में एटा रोड स्थित मंडी समिति के पीछे गांव बमनहार में तय हो गई। शनिवार की शाम युवक बरात लेकर गांव पहुंच गया। हर तरफ खुशी का माहौल था। लड़की पक्ष के लोग बरातियों की खातिरदारी में लगे थे। देर रात करीब एक बजे गांव में बरात चढ रही थी। रंगशाला में बज रहे गानों पर बराती डांस कर रहे थे।
इधर, युवक की दूसरी शादी की बात पहली पत्नी के परिजनों को पता चल गई। उन्होंने पुलिस को सूचना कि बमनहार में जिस युवक की शादी हो रही है वह शादीशुदा है। उसका पहली पत्नी से कोई तलाक नहीं हुआ है, फिर भी वह दूसरी शादी कर रहा है। यह सुनकर पुलिस हरकत में आ गई। इस पर पुलिस तुरंत गांव में मौके पर पहुंच गई और रंगशाला का डीजे बंद कराकर दूल्हा को नीचे उतार लिया। गाने बंद होने और पुलिस को देखकर बराती-घरातियों में अफरा-तफरी का माहौल बन गया। इसके बाद पुलिस दूल्हा और उसके पिता को पकड़ कर कोतवाली ले गई। रंग में भंग पड़ता देखकर बराती और रंगशाला संचालक मौका लगते ही भाग निकले।
कोतवाली में तीनों पक्षों के बीच हुआ समझौता
दूल्हा और उसके पिता को कोतवाली ले जाए जाने पर दूल्हा पक्ष के अलावा कन्या पक्ष और पहली पत्नी के पक्ष के लोग भी कोतवाली पहुंच गए। कन्या पक्ष कहने लगा कि हमें क्या पता था कि लड़का पहले से ही शादीशुदा है। यदि पता होता तो हम शादी क्यों तय करते। शादी की तैयारियों में तमाम रुपये खर्च हुए हैं। इसकी भरपाई के लिए कन्या पक्ष अड़ गया। इस तरह तीनों पक्षों में देर शाम तक गहमा-गहमी बनी रही। इस संबंध में कोतवाली प्रभारी विजय कुमार सिंह ने बताया कि तीनों पक्षों में समझौता हो गया है। तीनों पक्ष अपने-अपने घर चले गए हैं।