Hindi NewsUP Newswhen land worth rs 4 crores freed from encroachment bsp leader rafatullah praised yogi government

20 साल बाद BSP नेता रफतउल्लाह 4 करोड़ की जमीन कब्जामुक्त, की योगी सरकार की तारीफ

बसपा नेता को जमीन का कब्जा सौंप दिया गया। इस मामले की शुरुआत बसपा नेता की शिकायत से हुई थी। उन्होंने थाना नखासा क्षेत्र के मोहल्ला दीपा सराय निवासी जुबैर और उनके भाइयों शुऐब, हिलाल, सऊद, नवाब पुत्र गुफरान और दो भतीजों पर जमीन पर अवैध कब्जे का आरोप लगाया था।

Ajay Singh कार्यालय संवाददाता, संभलSun, 14 Sep 2025 05:46 AM
share Share
Follow Us on
20 साल बाद BSP नेता रफतउल्लाह 4 करोड़ की जमीन कब्जामुक्त, की योगी सरकार की तारीफ

उत्तर प्रदेश सरकार और पुलिस प्रशासन ने शनिवार को करोड़ों की जमीन कब्जा मुक्त कराई। इसका लाभ विगत 20 वर्षों से अपने हक की लड़ाई लड़ रहे बसपा नेता रफतउल्लाह उर्फ़ नेता छिद्दा को मिला। शासन में शिकायत के बाद प्रशासन ने उन्हें 1500 मीटर जमीन पर कब्जा दिलाया। जमीन की अनुमानित कीमत लगभग चार करोड़ रुपये आंकी है। जमीन कब्जा मुक्त होन के बाद बसपा नेता ने योगी सरकार की तारीफ की। उन्होंने कहा कि शक्ति वाले शासन में न्याय मिलता है।

कोतवाली क्षेत्र के आदमपुर रोड स्थित बदायूं दरवाजा में कोल्ड स्टोरेज की भूमि पर प्रशासनिक टीम ने पैमाइश और कब्जा हस्तांतरण की कार्रवाई की। नायब तहसीलदार अरविंद कुमार, लेखपाल मुकेश कुमार और ज्ञानेश कुमार ने पुलिस बल के साथ जमीन की जांच की। दोनों पक्षों के बीच बातचीत के बाद बसपा नेता को जमीन का कब्जा सौंप दिया गया। मामले की शुरुआत बसपा नेता की शिकायत से हुई थी। उन्होंने थाना नखासा क्षेत्र के मोहल्ला दीपा सराय निवासी जुबैर और उनके भाइयों शुऐब, हिलाल, सऊद, नवाब पुत्र गुफरान व दो भतीजों पर जमीन पर अवैध कब्जे का आरोप लगाया था।

ये भी पढ़ें:नेपाल हिंसा के बीच UP के दंपती के साथ दर्दनाक हादसा, हाेटल से कूदे; महिला की मौत

शिकायत के बाद पुलिस उपसचिव सत्येंद्र प्रताप सिंह ने मामले की जांच के बाद इसे संभल के डीएम और एसपी को भेजा, जिसके बाद प्रशासन ने कार्रवाई की। रफतउल्लाह उर्फ़ नेता छिद्दा बसपा के वरिष्ठ नेता हैं। वह संभल विधानसभा से तीन बार, असमोली से एक बार और मुरादाबाद की कुंदरकी विधानसभा से उपचुनाव लड़ चुके हैं, हालांकि उन्हें चुनाव में सफलता नहीं मिली। बसपा नेता रफतउल्लाह ने शासन और प्रशासन की तारीफ करते हुए कहा कि शक्ति वाले शासन में न्याय मिलता है। इस कार्रवाई ने एक पुरानी समस्या का समाधान किया और समुदाय के लिए भी एक सकारात्मक संदेश दिया। जुबैर समेत अन्य लोग संभल में हुए 1978 के दंगे के आरोपी हैं।

ये भी पढ़ें:सरकारी धन के दुरुपयोग पर यूपी में ऐक्शन, अधिशासी अभियंता पर FIR का आदेश

क्या बोली पुलिस

संभल के एसपी कृष्ण कुमार बिश्नोई ने बताया कि पुलिस प्रशासन ने जमीन कब्जा मुक्त कराकर भूमि स्वामी को सौंप दी है। वह कई सालों से हक की लड़ाई लड़ रहे थे। जमीनों पर कब्जा करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जा रही है।

लेटेस्ट Hindi News, बॉलीवुड न्यूज , बिजनेस न्यूज , क्रिकेट न्यूज पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करे| पाएं Lucknow news , Prayagraj News , Varanasi News , Gorakhpur News , Kanpur News , Aligarh News से जुड़ी ताजा खबरें हिंदी में |