Hindi NewsUP Newsweather becomes trouble in up 14 people died due to lightning drowning and snake bite
यूपी में मौसम बना आफत, आकाशीय बिजली-डूबने और सांप काटने से 14 की मौत

यूपी में मौसम बना आफत, आकाशीय बिजली-डूबने और सांप काटने से 14 की मौत

संक्षेप: पिछले 24 घंटे के दौरान यूपी में बारिश के बीच लोगों को काफी परेशानी और नुकसान उठाना पड़ा है। आकाशीय बिजली गिरने, डूबने और सांप काटने से 14 लोगों की मौत हुई है। राहत आयुक्त कार्यालय द्वारा देर रात यह जानकारी साझा की है। जौनपुर और रायबरेली में आकाशीय बिजली गिरने से एक-एक की मौत हुई है।

Mon, 14 July 2025 08:33 AMAjay Singh संवाददाता, लखनऊ
share Share
Follow Us on

उत्तर प्रदेश में पिछले 24 घंटे के दौरान मौसम आफत बन गया। इस दौरान हुई बारिश के बीच आकाशीय बिजली गिरने, डूबने और सांप काटने से 14 लोगों की मौत हुई है। राहत आयुक्त कार्यालय द्वारा देर रात यह जानकारी साझा की है। जौनपुर और रायबरेली में आकाशीय बिजली गिरने से एक-एक की मौत हुई है। चंदौली में आकाशीय बिजली गिरने और सांप काटने से दो की मौत हुई है। चित्रकूट में डूबने से दो की मौत, प्रतापगढ़ में साप काटने से दो, गोरखपुर में आकाशी बिजली गिरने से दो की मौत हुई है। गाजीपुर में साप काटने से दो, बांदा में डूबने से एक की मौत हुई है। कुशीनगर में आकाशीय बिजली गिरने से एक, कानपुर देहात में आकाशीय बिजली गिरने से एक की मौत हुई है।

LiveHindustan को अपना पसंदीदा Google न्यूज़ सोर्स बनाएं – यहां क्लिक करें।

बारिश में गिरे पेड़-पोल, बिजली पानी संकट से लोग हुए परेशान

तेज बारिश के कारण रविवार रात को लखनऊ की बिजली व्यवस्था ध्वस्त हो गई। ऐशबाग उपकेंद्र के तिलकनगर में महाराजा अग्रवाल पार्क के गेट के सामने पेड़ गिरने से बिजली का पोल क्षतिग्रस्त हो गया। इससे बड़े इलाके की बिजली सप्लाई ठप हो गई। बिजली न आने से घरों में पानी भी नहीं आया। परेशान उपभोक्ताओं ने टोल फ्री 1912 पर कॉल करते रहे लेकिन कर्मचारियों द्वारा सिर्फ आश्वासन दिया गया। उतरेठिया उपकेंद्र के सरस्वतीपुरम न्यू फीडर ब्रेकडाउन हो गया। इससे डेढ़ घंटे बिजली बाधित रही। विक्टोरिया उपकेंद्र के मंसूर नगर फीडर के पुलगाम हुसैन के पास दो ट्रांसफार्मर की पेटी डूब गई। इससे दो घंटे बिजली बंद रही। न्यू कैंपस उपकेंद्र के गोहनाकला फीडर ब्रेकडाउन हो गया। दाउद नगर उपकेंद्र ब्रेकडाउन हो गया। दुबग्गा उपकेंद्र के 33 केवी ब्रेकडाउन हो गया।

ये भी पढ़ें:पेयरिंग से खाली हुए प्राइमरी स्कूलों में क्या करेगी यूपी सरकार? मिल गया जवाब

जलभराव से सड़कों पर दलदल

शनिवार आधी रात के बाद हुई तेज बारिश ने लखनऊ नगर निगम की पूरी व्यवस्था की पोल खोल दी है। शहर की सड़कों पर पानी बहता रहा, कॉलोनियां डूबती रहीं, वाहन फंसते रहे। कई सड़कें दलदल में तब्दील हो गईं। आशियाना कॉलोनी में हालत सबसे ज्यादा खराब रही। सेक्टर एल, एफ विस्तार, एच, ई, जे और जी में घुटनों तक पानी भर गया। कॉलोनी की मुख्य सड़कें तालाब में तब्दील हो गईं। रविवार दोपहर तक कुछ इलाकों से तो पानी निकल गया, लेकिन सेक्टर एल का पार्क जलमग्न रहा।

ये भी पढ़ें:UP में ट्रैफिक नियम तोड़ने वाले रहें सावधान, 5 बार की ये गलती तो होगा बड़ा ऐक्शन

खुले नाले में गिरी कार

वहीं लखनऊ के जानकीपुरम विस्तार के अर्जुन पार्क के पास खुले नाले ने रविवार को एक बड़ी घटना होते बची। बारिश के बाद अंधेरे और जलभराव के बीच एक कार का आगे का हिस्सा नाले में गिरा। अगला हिस्सा नाले में समा गया।

बिजली की गर्जना ने दहलाया, 42.5 मिमी बारिश

बारिश के साथ बार-बार बादलों की गर्जना और बिजली कड़कने ने दहला दिया। शनिवार-रविवार की रात को लखनऊ में चंद घंटों में ही काफी बारिश हो गई। सबसे ज्यादा बारिश 42.5 मिलीमीटर पारा, काकोरी, मलिहाबाद में दर्ज की गई। रात 11 बजे से तीन बजे के बीच शहर में 22 मिलीमीटर औसत वर्षा हुई।

Ajay Singh

लेखक के बारे में

Ajay Singh
अजय कुमार सिंह दो दशक से अधिक अनुभव वाले वरिष्ठ पत्रकार हैं। उन्होंने अपने करियर की शुरुआत प्रिंट मीडिया से की और टीवी होते हुए अब डिजिटल पत्रकारिता में सक्रिय हैं। राजनीति, स्वास्थ्य, शिक्षा और पर्यावरण से जुड़ीं खबरों को गहराई से कवर किया है। फिलहाल लाइव हिन्दुस्तान में असिस्टेंट एडिटर हैं और उत्तर प्रदेश की राजनीति और क्राइम खबरों पर विशेष फोकस रखते हैं। और पढ़ें
लेटेस्ट Hindi News, बॉलीवुड न्यूज , बिजनेस न्यूज , क्रिकेट न्यूज पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करे| पाएं Lucknow news , Prayagraj News , Varanasi News , Gorakhpur News , Kanpur News , Aligarh News से जुड़ी ताजा खबरें हिंदी में |