Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़Waiter beaten for asking for food bill, cafe manager threatened by collar

खाने का बिल मांगने पर वेटर को पीटा, कैफे मैनेजर को कॉलर पकड़ कर धमकाया

उत्तर प्रदेश की राजधानी ने दबंगों ने खाने का बिल मांगने पर वेटर को पीट दिया। मैनेजर के बीच बचाव करने पर उसका कॉलर पकड़ कर धमकी दी गई।

खाने का बिल मांगने पर वेटर को पीटा, कैफे मैनेजर को कॉलर पकड़ कर धमकाया
Deep Pandey लाइव हिन्दुस्तानThu, 8 Aug 2024 07:21 AM
हमें फॉलो करें

लखनऊ में गोमतीनगर स्थित कैफे में दबंगों ने खाने का बिल मांगने पर वेटर को पीट दिया। मैनेजर के बीच बचाव करने पर उसका कॉलर पकड़ कर धमकी दी गई। विरोध करने पर दबंगों ने मैनेजर को भी नहीं बख्शा। कैफे में मारपीट की घटना सीसी कैमरे में रिकार्ड हुई है। वहीं, मैनेजर ने गोमतीनगर कोतवाली में तहरीर दी है।

मोहनलालगंज निवासी नित्यानंद दीवान गोमतीनगर स्थित बाराक कैफे में वेटर है। बुधवार रात चार लोग कैफे में आए। जिनके आर्डर करने पर नित्यानंद ने खाना सर्व किया। कुछ देर बाद वेटर बिल लेकर पहुंचा। जिसे देख कर आरोपी युवक भड़क गए और वेटर से गाली गलौज करते हुए मारपीट करने लगे। झगड़ा होते देख मैनेजर और कैशियर भी आ गए। जिन्हें भी दबंगों ने पीटा। कैशियर वकार के मुताबिक मारपीट करने वाले साजन मिश्र, सूर्य भारद्वाज और सतपाल हैं। इंस्पेक्टर गोमतीनगर राजेश त्रिपाठी ने बताया कि तहरीर के आधार पर जांच की जा रही है।

लेटेस्ट   Hindi News,   बॉलीवुड न्यूज,  बिजनेस न्यूज,  टेक ,  ऑटो,  करियर ,और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें