सहारनपुर में ग्रामीणों ने पुलिस के साथ की मारपीट, आंखों में मिर्च पाउडर झोंककर आरोपी को छुड़ाया
सहारनपुर में एक अभियुक्त को गिरफ्तार करने पहुंची पुलिस पर ग्रामीणों ने हमला बोल दिया। बंधक बनाकर मारपीट की फिर गाड़ी में भी तोड़फोड़ की। यहां तक कि आंखों में मिर्च पाउडर झोंककर आरोपी को छुड़ा लिया।
यूपी के सहारनपुर में नशीले पदार्थों की तस्करी में वांछित अभियुक्त को गिरफ्तार करने घाटमपुर गांव पहुंची पुलिस के साथ ग्रामीणों ने हमला कर दिया। बंधक बनाकर मारपीट की कर गाड़ी में तोड़फोड़ भी की। पुलिस की आंखों में मिर्च पाउडर झोंककर आरोपी को छुड़ा लिया। सूचना पर भारी संख्या में फोर्स मौके पर पहुंची। पुलिस ने वीडियो के आधार पर 29 लोगों को नामजद करते हुए 25-30 अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।
मामला थाना नकुड़ क्षेत्र के घाटमपुर गांव का है। पुलिस ने बताया कि गांव निवासी जावेद पुत्र इस्लाम के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट में मुकदमा दर्ज किया गया था। सोमवार को पुलिस को सूचना मिली थी कि जावेद घर पर है। इसके बाद अंबेहटा चौकी इंचार्ज नरेंद्र भड़ाना पूरी टीम के साथ जावेद को पकड़ने गांव पहुंच गई। पुलिस ने आरोपी को पकड़ लिया। जैसे ही पुलिस उसे ले जाने लगी तो परिजनों और ग्रामीणों ने टीम पर हमला कर दिया। पुलिस की गाड़ी में भी तोड़फोड़ कर दी।
महिलाओं ने भी पुलिस के साथ अभद्रता की। इस दौरान ग्रामीणों ने पुलिस पर मिर्च पाउडर से हमला कर आरोपी को छुड़ा लिया और टीम को बंधक बना लिया। कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और टीम को ग्रामीणों से छुड़ाकर ले आए। कोतवाल धर्मेंद्र गौतम ने बताया कि चौकी इंचार्ज नरेंद्र भड़ाना की ओर से 30 नामजद व 25 अज्ञात लोगों के विरूद्ध सरकारी कार्य में बाधा डालने सहित संबंधित धाराओं में रिपोर्ट दर्ज कराई है। आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीम लगाई गई है।
इनके खिलाफ हुआ मुकदमा
जावेद उर्फ टिक्कू, इकराम उर्फ धन्नू, मशरूफ, शाहरूख, इसरार, जाकिर, इकरार, गय्यूर, फारूख, आमिर, फुरकान, कादिर, गुलशाना उर्फ भोल्लर, सुक्का, असजद, आमेर, अनम, राकिब, दानिश, अजमद, कैफ, वासिफ, आसिफ, इस्तकार उर्फ सबादी, इकरा, नरगिस, धौली, रिहाना और 25-30 अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया।
एसपी देहात ने फोर्स के साथ दी दबिश
पुलिस टीम पर हमले की सूचना के बाद पुलिस अफसरों में खलबली मच गई। एसपी देहात सागर जैन कई थानों की फोर्स के साथ मौके पर पहुंच गए। पुलिस ने हमलावरों की तलाश में गांव में दबिश दी। पुलिस सभी को लेकर थाने पहुंची। गांव में फोर्स तैनात कर दी गई है। एसपी ने इस मामले में बताया कि एनडीपीएस एक्ट के एक अभियुक्त को गिरफ्तार करने के लिए टीम गांव में गई थी। जहां पुलिस टीम ने हमला कर दिया है। मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है। मुकदमें में 29 लोगों को नामजद किया गया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।