VIDEO: बच्चों के सामने ही क्लास में मास्टर साहब और महिला टीचर में रील पर रार, जमकर मारपीट
- यूपी के चित्रकूट में बच्चों की पढ़ाई के दौरान ही महिला और पुरुष टीचर के बीच जमकर मारपीट हुई है। दोनों ने मारपीट का वीडियो अपने अपने मोबाइल कैमरे में कैद भी किया है। कमाल की बात यह है कि सबकुछ बच्चों के सामने ही हुआ है। सबकुछ रील को लेकर बताया जा रहा है।
यूपी के चित्रकूट में बच्चों की पढ़ाई के दौरान ही महिला और पुरुष टीचर के बीच जमकर मारपीट हुई है। दोनों ने मारपीट का वीडियो अपने अपने मोबाइल कैमरे में कैद भी किया है। कमाल की बात यह है कि सबकुछ बच्चों के सामने ही हुआ है। सबकुछ रील को लेकर बताया जा रहा है। पहले पुरुष टीचर महिला टीचर का वीडियो बनाता हैं और दोनों में झगड़ा होता है। महिला टीचर पुरुष टीचर पर अश्लील वीडियो बनाने का आरोप लगाती है। दोनों के बीच जमकर थप्पड़ चलते हैं। दोनों ने एक दूसरे को ताबड़तोड़ 10-15 थप्पड़ मारे तो बच्चे भी भयभीत हो गए। इस दौरान प्रधानाध्यापक भी पहुंचे लेकिन उनके सामने ही मारपीट और तेज हो गई। बुधवार को इसका वीडियो वायरल हो गया। दोनों टीचर ने एक दूसरे के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है। बीएसए ने खंड शिक्षाधिकारी पहाड़ी को इस मामले की जांच सौंपी है। घटना राजापुर थाना क्षेत्र के इंग्लिश मीडियम प्राथमिक विद्यालय की बताई जा रही है।
कुम्हारन पुरवा इंग्लिश मीडियम प्राथमिक विद्यालय में तैनात सहायक अध्यापिका सपना शुक्ला व अवधेश तिवारी के बीच स्कूल में ही किसी मामले को लेकर विवाद हुआ। दोनो ने एक-दूसरे का वीडियो बनाते हुए एक दूसरे पर कई आरोप लगाए। पुरुष टीचर वीडियो में कह रहा है कि आप न यहां पर पढ़ाती हैं न दूसरों को पढ़ाने देती हैं। इस पर महिला टीचर अपना अश्लील वीडियो बनाने का आरोप लगाती है। दोनों टीचर अपनी बात को सही साबित करने के लिए बच्चों को भी बीच में लाने की कोशिश करते हैं।
पुरुष टीचर ने आरोप लगाया कि महिला टीचर स्कूल में बच्चों को पढ़ाने के बजाय रील बनाती रहती हैं। अन्य सभी टीचर उसकी हरकत से परेशान हैं। जबकि महिला टीचर ने आरोप लगाया कि पुरुष टीचर अवधेश तिवारी छिप कर उसका वीडियो बना रहे थे। इसी बात पर दोनों के बीच बहस और फिर थप्पड़बाजी होने लगी।
खंड शिक्षा अधिकारी पहाड़ी राजेश कुमार का कहना है कि मामला करीब दो सप्ताह पुराना है। दोनों ने एक-दूसरे के खिलाफ थाने में रिपोर्ट भी दर्ज कराई है। शिक्षिका छुट्टी लेकर चली गई है। मामला संज्ञान में आने के बाद इसकी जांच कर रहे है। जल्द ही जांच रिपोर्ट बीएसए को देंगे। बीएसए बीके शर्मा ने कहा कि रिपोर्ट आने के बाद कार्रवाई की जाएगी।
लेटेस्ट Hindi News, बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर ,और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।