60 हजार करोड़ ठगने में शाइन सिटी का वाइस प्रेसीडेंट गिरफ्तार, राशिद नसीम का था दाहिना हाथ
करीब 60 हजार करोड़ से अधिक की ठगी के मामले में लखनऊ पुलिस ने शाइन सिटी के वाइस प्रेसीडेंट मनीष जायसवाल को गिरफ्तार कर लिया है। कई सालों से पुलिस इसे तलाश रही थी। यह राशिद नसीम का दाहिना हाथ था
करीब 60 हजार करोड़ से अधिक की ठगी के मामले में लखनऊ पुलिस ने शाइन सिटी के वाइस प्रेसीडेंट मनीष जायसवाल को गिरफ्तार कर लिया है। मनीष, दुबई में बैठे शाइन सिटी के निदेशक राशिद नसीम का दाहिना हाथ था। पुलिस उसको कई वर्षों से तलाश कर रही थी। राशिद नसीम के साथ मिलकर उसने भी कंपनी के प्रोजेक्ट शाइन सिटी में हजारों लोगों को प्लाट, विला देने रुपये दोगुणा करने और सोने-चांदी व हीरे के व्यवसाय में निवेश के नाम पर हजारों करोड़ रुपये की ठगी की थी। एडीसीपी उत्तरी जितेंद्र कुमार दुबे के मुताबिक मनीष यहां न्यू मल्हौर जानकीपुरम में रह रहा था।
मूल रूप से प्रयागराज के मुह्वीगंज सालिकगंज का रहने वाला है। कई साल से फरार चल रहा था। विकासनगर थाने के इंस्पेक्टर विपिन सिंह, मड़ियांव इंस्पेक्टर शिवानंद मिश्रा और उनकी टीम ने मनीष को गुरुवार सुबह गिरफ्तार किया है। मनीष साइन सिटी के हेड आफिस विपुलखंड आर स्क्वायर में बैठता था।
2019 में महाठग नेपाल से हुआ था गिरफ्तार, अब दुबई से चला रहा नेटवर्क : महाठग राशिद नसीम को वर्ष 2019 में नेपाल के काठमांडू से गिरफ्तार किया गया था। बाद में नेपाल से उसे जमानत मिल गई थी। इसके बाद वह दुबई भाग गया था। अब वह दुबई से नेटवर्क चला रहा है और जार्जिया की नागरिकता लेने की तैयारी में है। अब तक पुलिस, राशिद नसीम की पत्नी, भाई समेत 62 से अधिक लोगों को जेल भेज चुकी है।
दर्ज मुकदमों का ब्योरा
● 550 से अधिक केस लखनऊ में
● 450 मुकदमे केवल गोमतीनगर में
● 455 की विवेचना ईओडब्ल्यू को सौंपी गई
● 05 हजार से अधिक मुकदमे देश में दर्ज हुए
● 10 लाख से अधिक लोग ठगी के शिकार हुए
● 32 कंपनियां खोलकर लोगों से पैसे जा कराए
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।