बड़ागांव (वाराणसी)। हिन्दुस्तान संवाद
चंदौली के बहादुरपुर गांव से बाइक से नये साल पर घूमने निकले युवकों को बड़ागांव के सातोमहुआ में ट्रक ने टक्कर मार दी। हादसे में बहादुरपुर गांव के रंजीत भारती (21) की मौत हो गई, जबकि सैलू उर्फ सयान (18) घायल हो गया। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। घायल युवक को कबीरचौरा मंडलीय अस्पताल भेजवाया गया। बाइक के नंबर के आधार पर युवकों की पहचान हो सकी।
युवक सुबह ही साथ-साथ बाइक से घर से निकले थे। शाम को बाबतपुर की ओर से वाराणसी शहर के लिए आ रहे थे। जैसे ही सातोमहुआ में एक लॉन के पास पहुंचे, ट्रक से सीधी टक्कर में हो गई। रंजीत ट्रक के नीचे आ गया और कुचल गया। उसकी मौत हो गई। उधर सैलू को पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से अस्पताल भेजवाया। बाइक नंबर के आधार पर चंदौली के गांव का नाम पता चला। इसके बाद वहां के ग्राम प्रधान से पुलिस ने संपर्क किया। ग्राम प्रधान ने दोनों की शिनाख्त के बाद घरवालों को जानकारी दी।