स्टेशन डायरेक्टर ने अवैध वसूली करते युवक को पकड़ा
Varanasi News - वाराणसी कैंट स्टेशन पर एक युवक को बाइक सवारों से अवैध वसूली करते हुए पकड़ा गया। युवक ने खुद को दोपहिया वाहन स्टैंड का कर्मचारी बताकर पर्ची काट रहा था। स्टेशन डायरेक्टर ने उसे आरपीएफ के हवाले कर दिया।...

वाराणसी, कार्यालय संवाददाता। कैंट स्टेशन की सेकेंड एंट्री के सर्कुलेटिंग एरिया में बाइक सवारों से अवैध वसूली करते एक युवक को स्टेशन डायरेक्टर अर्पित गुप्ता ने खुद पकड़ा। उक्त युवक अपने को दोपहिया वाहन स्टैंड का कर्मचारी बताते हुए पर्ची काट रहा था। पकड़े गए अर्जुन मौर्या का आरपीएफ ने चालान कर दिया।
यह वाकया उस समय हुआ, जब अपर मंडल रेल प्रबंधक लालजी चौधरी स्टेशन का निरीक्षण करने निकले थे। उसी समय डायरेक्टर की नजर युवक पर पड़ गई। उन्होंने युवक को आरपीएफ को सौंप दिया। कैंट स्टेशन पर बाइक या चारपहिया वाहन खड़ा करने के नाम पर अवैध वसूली नई बात नहीं है। इससे पहले भी प्रथम प्रवेश द्वार स्थित दोपहिया और चारपहिया वाहन स्टैंडों में ओवरचार्जिंग और पिक एंड ड्रॉप एरिया में खड़े वाहनों से अवैध वसूली का मामला सामने आया है। पिछले दिनों सर्कुलेटिंग एरिया स्थित चारपहिया वाहन स्टैंड संचालक पर रेलवे ने जुर्माना भी लगाया था। बावजूद इसके स्थिति जस की तस है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।