कैंट स्टेशन पर 42 लाख रुपए के साथ युवक पकड़ाया
Varanasi News - वाराणसी के कैंट स्टेशन पर जीआरपी ने एक युवक को 42 लाख रुपये से भरे बैग के साथ पकड़ा। वह दून एक्सप्रेस से हावड़ा जाने की तैयारी में था। युवक पैसे के स्रोत के बारे में स्पष्ट जानकारी नहीं दे सका, जिससे...
वाराणसी, कार्यालय संवाददाता कैंट स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर नौ से मंगलवार रात आठ बजे जीआरपी ने 42 लाख रुपए से भरे बैग के साथ युवक को पकड़ लिया। वह दून एक्सप्रेस से हावड़ा जाने की तैयारी में था। जीआरपी की सूचना पर पहुंची आयकर विभाग की टीम युवक से पूछताछ कर रही है। युवक पैसों के बारे में पुख्ता जानकारी नहीं दे सका। इससे हवाला कारोबार से उसके तार जुड़े होने की आशंका हैl
आदमपुर थाना क्षेत्र के गायघाट निवासी रितेश सेठ चौक क्षेत्र के एक टंच फर्म में कर्मचारी हैं। वह रुपयों से भरा बैग लेकर हावड़ा जाने के लिए कैंट स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर नौ के पश्चिमी छोर पर दून एक्सप्रेस की प्रतीक्षा में बैठा था। इस दौरान प्लेटफार्म पर गश्त कर रहे जीआरपी के सिपाहियों की निगाह युवक पर पड़ी। उन्होंने पूछताछ के बाद संदेह होने पर बैग खोलकर देखा तो अंदर पांच-पांच सौ रुपए का बंडल रखे गए थे। मौके पर पहुंचे क्षेत्राधिकारी कुंवर प्रभात सिंह ने युवक से पैसों का विवरण मांगा। गोलमोल जवाब मिलने पर इसकी सूचना आयकर विभाग को दी गई। इंस्पेक्टर हेमंत कुमार सिंह ने बताया कि रुपयों को कब्जे में ले लिया गया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।