रेडक्राॉस सदस्यों ने सेवा का संकल्प लिया
Varanasi News - वाराणसी में इंडियन रेडक्रॉस सोसाइटी ने विश्व रेडक्रास दिवस मनाया। कार्यक्रम में सदस्यों ने मानवता की सेवा का संकल्प लिया। एक माह सामुदायिक सेवा के तहत रक्तदान शिविर, सीपीआर प्रशिक्षण और निःशुल्क...

वाराणसी। इंडियन रेडक्रॉस सोसाइटी की ओर से बेनियाबाग कार्यालय पर शुक्रवार को विश्व रेडक्रास दिवस पर आयोजन किया गया। झंडारोहण के बाद सभी सदस्यों ने संस्थापक सर हेनरी डियूनेन्ट के चित्र पर माल्यार्पण किया। सचिव डॉ. संजय राय ने बताया कि सभी सदस्यों ने मानवता की सेवा का संकल्प लिया। रेडक्रॉस सोसाइटी एक माह सामुदायिक सेवा के रूप में मनाएगा। स्कूलों में विद्यार्थियों को सीपीआर का प्रशिक्षण दिया जायेगा, रक्तदान शिविर लगेगा और निःशुल्क मोतियाबिंद ऑपरेशन कैंप भी लगेगा। सोसाइटी ने कबीरचौरा अस्पताल के सामने निःशुल्क प्याऊ की शुरुआत की। इस दौरान रेडक्रॉस चेयरमैन विजय शाह, वेदमूर्ति शास्त्री, डॉ. एसएस गांगुली, जेपी बालानी, डॉ. पीके सिंह, कमल किशोर तिवारी, डॉ. अजय अग्रवाल, बिमल त्रिपाठी, रोहित बालानी आदि रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।