जिहादी दुनियाभर की महिलाओं के लिए खतरा
वाराणसी, कार्यालय संवाददाता। विशाल भारत संस्थान एवं मुस्लिम महिला फाउंडेशन के संयुक्त तत्वावधान में
वाराणसी, कार्यालय संवाददाता। विशाल भारत संस्थान एवं मुस्लिम महिला फाउंडेशन के संयुक्त तत्वावधान में बड़ी संख्या में महिलाएं और बच्चे सड़क पर उतरकर सुभाष भवन से प्रेमचन्द स्मृति द्वार तक सुरक्षा मार्च निकाला। विशाल भारत संस्थान की बेटियों ने ड्रम बजाकर दुनिया की बहरी सरकार को बांग्लादेश में महिलाओं की चीत्कार को सुनाने का प्रयास किया। महिलाओं में बांग्लादेश की घटना को लेकर क्रोध और पीड़ा थी। इस अवसर पर बांग्लादेश जिहादियों का पुतला फूंका गया।
अपनी पीड़ा को व्यक्त करने के लिए सामाजिक कार्यकर्त्ताओं एवं महिलाओं ने हाथों में तख्तियां लेकर दुनिया की सरकार से सवाल पूछे - महिला प्रधानमंत्री का अंतःवस्त्र लहराकर कौन सी क्रांति किये हो ? 124 बांग्लादेशी जिहादियों का एक महिला से बलात्कार, ये कौन सी क्रांति है सरकार ? मंदिरों को जलाना, बच्चो की लाश को लटकाना और हिन्दुओं का संहार, ये कैसी क्रांति है ? सुभाष मन्दिर तक पहुंचकर मार्च सभा में बदल गयी। इस अवसर पर विशाल भारत संस्थान के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ० राजीव श्रीगुरुजी ने कहा कि ये राजनीतिक मसला नहीं है। पूरी दुनिया की महिलाओं को जिहादियों की खुली चुनौती है।
मुस्लिम महिला फाउंडेशन की नेशनल सदर नाज़नीन अंसारी ने कहा कि जिहादी हर देश में हैं और वहां इस्लामी कानून लाकर महिलाओं को सेक्स गुलाम बनाना चाहते हैं। विशाल भारत संस्थान की राष्ट्रीय महासचिव डॉ० अर्चना भारतवंशी, नेताजी सुभाष रिसर्च इंस्टीट्यूट की निदेशक आभा भारतवंशी,
केन्द्रीय परिषद सदस्य डॉ० नजमा परवीन, सत्यम सिंह, सौरभ पाण्डेय, बाबू पटेल, गोलू, यश, किशन, शनि, रोहित, समीर, आकाश, रितिक, शुभम, नमन, संयोगिता, मीरा, कविता, प्रभावती, कलावती, लक्ष्मीना, धनेसरा, शमसुननिशा, किरन, अनीता, संजना, ज्योति, मैना, पार्वती, गीता, आशुतोष, शेर सिंह, अबदुर्रहमन, नुरूद्दीन, माया, बिन्दु, शीला, चन्दा, नगीना, रीता, सुनीता, पूनम, अंजू, हीरामनी, सेचना, बेचना, सरोज, खुर्शीदा बेगम, समसाद, खुशी भारतवंशी, इली भारतवंशी, उजाला भारतवंशी, दक्षिता भारतवंशी, डॉ० धनंजय यादव आदि लोग मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।