हरहुआ चौराहे के पास गुरुवार शाम ट्रक से कुचलकर चौबेपुर क्षेत्र के रामपुर गांव की प्रधान अर्चना देवी (45) की मौत हो गई। वह काजीसराय स्थित अपनी बहन के घर गई थीं। शाम को बहन के बेटे रवि के साथ ही बाइक से घर के निकली थीं। बड़ागांव पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।काजीसराय से करीब डेढ़ किमी दूर हरहुआ चौराहे के पास पीछे से आ रहे ट्रक ने टक्कर मार दी। अर्चना बाइक से सड़क पर गिर पड़ीं और ट्रक के नीचे आ गईं। ट्रक कुचलते हुए भागने लगा। करीब 300 मीटर दूर पंचक्रोशी मार्ग पर ट्रक छोड़कर चालक भाग निकला। घटना की सूचना मिलने पर हरहुआ चौकी पुलिस पहुंची। परिजनों को सूचना दी गई। अर्चना के पति अशोक कुमार किसान हैं। परिवार में दो बेटे शुभम और आयुष और तीन बेटियां उजाला, ज्योति और लक्षा हैं। घटना की सूचना मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया।
अगली स्टोरी