ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश वाराणसीगीता के जरिए समझाएंगे ‘बिजनेस योगा

गीता के जरिए समझाएंगे ‘बिजनेस योगा

इस्कॉन वाराणसी की ओर से विश्व योग दिवस, 21 जून को इस्कॉन की ओर से अनूठा लाइव शो आयोजित होगा। दोपहर 12 से दो बजे तक यूट्यूब लाइव पर मोटिवेशनल स्पीकर...

गीता के जरिए समझाएंगे ‘बिजनेस योगा
हिन्दुस्तान टीम,वाराणसीSat, 19 Jun 2021 03:30 AM
ऐप पर पढ़ें

वाराणसी। प्रमुख संवाददाता

इस्कॉन वाराणसी की ओर से विश्व योग दिवस, 20 जून को इस्कॉन की ओर से अनूठा लाइव शो आयोजित होगा। दोपहर 12 से दो बजे तक यूट्यूब लाइव पर मोटिवेशनल स्पीकर डॉ. विवेक बिंद्रा युवाओं को ‘बिजनेस योगा विद भागवत गीता के सूत्र देंगे।

इस्कॉन वाराणसी के चैयरमैन और कार्यक्रम समन्वयक अच्युतमोहन के अनुसार इस मेगा यूथ वेबिनार में देशभर के 25 लाख युवक जुड़ेंगे। किसी लाइव आयोजन में इतनी बड़ी संख्या में जुड़ाव भी एक विश्व कीर्तिमान होगा। उन्होंने बताया कि दो घंटे के सत्र में कॅरियर मैनेजमेंट, स्ट्रेस मैनेजमेंट, लीडरशिप स्किल, पर्सनालिटी डेवलपमेंट और हाउ टू ग्रो बिजनेस विषय पर चर्चा होगी। सभी समाधान भागवत गीता के हवाले से बताए जाएंगे। मेगा यूथ वेबिनार में भाग लेने वाले सभी पंजीकृत अभ्यर्थियों को इस्कॉन की ओर से ई-प्रमाणपत्र भी दिए जाएंगे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें