मौसम का हाल : तीखी धूप ने किया परेशान, अभी बढ़ेगा तापमान
मौसम का पारा हाई है। मंगलवार को भी तीखी धूप और गर्म हवा ने लोगों को परेशान किया। अधिकतम तापमान 40 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 21 डिग्री...

वाराणसी।
मौसम का पारा हाई है। मंगलवार को भी तीखी धूप और गर्म हवा ने लोगों को परेशान किया। अधिकतम तापमान 40 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 21 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया जो कि सामान्य से तीन डिग्री कम है। अधिकतम तापमान सामान्य है यानी समय के हिसाब से गर्मी पड़ रही है। वातावरण में आर्द्रता सिर्फ 40 प्रतिशत होने के कारण धूप अधिक तीखी महसूस हो रही है।
मौसम विभाग का अनुमान है कि तीन मई तक गर्मी यूं ही तीखी रहेगी। बल्कि अधिकतम तापमान 42 से 43 डिग्री के बीच जा सकता है।
पिछले तीन दिनों से गर्मी ने रफ्तार पकड़ ली है। सोमवार की तरह मंगलवार को भी सुबह नौ बजे के बाद से धूप में तेजी आने लगी थी। 11 बजते-बजते असहनीय हो गई थी। गर्म हवा का साथ मिलने से वातावरण में नमी की मात्रा कम हो गई। कोरोना संक्रमण के चलते सरकारी दफ्तरों में अघोषित बंदी जैसी स्थिति के परिणामस्वरूप सड़कों पर मंगलवार को भीड़ अपेक्षाकृत कम दिखी लेकिन जो सड़कों पर दिखे, वे धूप से परेशान थे। चिकित्सकों का भी कहना है कि संक्रमण के इस नाजुक दौर में धूप में निकलने से भरसक परहेज करना चाहिए। जरूरी काम से निकलें भी तो चेहरे पर मास्क के साथ पूरे शरीर को ढंक कर ही अन्यथा सन-स्ट्रोक सेहत के लिए भारी पड़ सकता है।
