Water Supply Disruption in Varanasi 48-Hour Record Due to Negligence जलापूर्ति ठप होने की मियाद बढ़ने से मचा हाहाकार, Varanasi Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsVaranasi NewsWater Supply Disruption in Varanasi 48-Hour Record Due to Negligence

जलापूर्ति ठप होने की मियाद बढ़ने से मचा हाहाकार

Varanasi News - वाराणसी में जलापूर्ति लगभग 48 घंटे तक ठप रही, जिससे 42 हजार से अधिक परिवारों को परेशानी का सामना करना पड़ा। जलकल और जल निगम की लापरवाही के कारण यह स्थिति उत्पन्न हुई। रवीन्द्रपुरी कॉलोनी में पेयजल...

Newswrap हिन्दुस्तान, वाराणसीTue, 31 Dec 2024 12:38 AM
share Share
Follow Us on
जलापूर्ति ठप होने की मियाद बढ़ने से मचा हाहाकार

वाराणसी। वरिष्ठ संवाददाता शहर में लगभग 48 घंटे तक जलापूर्ति ठप रहने का सोमवार को नया रिकार्ड बना। ऐसा जलकल और जल निगम की लापरवाही के कारण हुआ। रवीन्द्रपुरी कॉलोनी में पेयजल पाइप की शिफ्टिंग के लिए जलापूर्ति रोकने की मियाद रविवार से बढ़ाकर सोमवार सुबह तक कर दी गई लेकिन शहर के लोगों को इसकी सूचना मिली। परिणाम, 42 हजार से अधिक परिवार सोमवार दोपहर तक बूंद-बंद पानी के लिए तरस गए। उन्हें शाम पांच बजे के बाद सरकारी पानी मिला।

जलकल ने बीते शुक्रवार को सूचना जारी की थी कि पेयजल पाइप लाइन में जरूरी काम के चलते शहरी (सिस वरुणा) इलाकों में शनिवार शाम से रविवार शाम तक जलापूर्ति ठप रहेगी। लोगों ने उस सूचना के मुताबिक जलसंग्रहण कर लिया था। लेकिन सोमवार सुबह 7 बजे तक नलों की टोटियां सूखी रहीं तो लोगों ने जलकल को फोन करने शुरू कर दिए। कहीं से कोई रिस्पांस न मिलने से आक्रोश बढ़ा। सिर्फ जलकल की जलापूर्ति पर निर्भर रहने वाले परिवारों का अधिक परेशानियां हुईं। उनमें कारोबारी-व्यापारी, सरकारी एवं निजी दफ्तरों के कामकाजी और स्कूल-कॉलेजों के विद्यार्थी, स्टाफ-सभी थे। कई मोहल्लों से दिनचर्या के लिए भी पानी खरीदना पड़ा। कई मोहल्लों में जलकल के टैंकर पहुंचे तो अनेक जगह नहीं पहुंच सके।

इन मोहल्लों में हुई किल्लत

जंगमबाड़ी, दशाश्वमेध, गोदौलिया, भेलूपुर, दुर्गाकुंड, सोनारपुरा, अस्सी, सराय नंदन, खोजवां, महमूरगंज, सिगरा, पक्का महाल, पीलीकोठी, छित्तनपुरा, चौकाघाट, मैदागिन, प्रह्लादघाट, विश्वेश्वरगंज, पिपलानी कटरा, चेतगंज, नरिया आदि इलाकों में पानी की किल्लत हुई।

शिफ्ट होनी थी पांच मीटर पाइप

रवींद्रपुरी में सीवर पाइप बिछाने के लिए पांच मीटर पेयजल पाइप को शिफ्ट होनी थी। उसी के लिए शनिवार शाम से रविवार शाम तक जलापूर्ति रोकी गई। लेकिन तय अवधि में जल निगम पाइप की शिफ्टिंग नहीं करा सका। इसकी उसने जलकल को सूचना भी नहीं दी।

काम नहीं आए ट्यूबवेल

जलकल विभाग ने प्रभावित इलाकों में ट्यूबवेल से बेहतर जलापूर्ति का दावा किया था। लेकिन मैदागिन, दशाश्वमेध आदि इलाकों में ट्यूबवेल पूरी क्षमता से नहीं चल सके। जबकि उन्हें ज्यादा समय तक चलाने का निर्देश दिया गया था।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।