ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश वाराणसीकठौती झील की तर्ज पर करें जल संचयन : स्वतंत्रदेव

कठौती झील की तर्ज पर करें जल संचयन : स्वतंत्रदेव

सूबे के जलशक्ति मंत्री व वाराणसी मंडल के प्रभारी स्वतंत्रदेव सिंह ने कहा कि लखनऊ की कठौती झील की तरह बनारस में भी जल संचयन की व्यवस्था होनी चाहिए...

कठौती झील की तर्ज पर करें जल संचयन : स्वतंत्रदेव
Newswrapहिन्दुस्तान टीम,वाराणसीThu, 25 Aug 2022 01:50 AM
ऐप पर पढ़ें

वाराणसी, कार्यालय संवाददाता। सूबे के जलशक्ति मंत्री व वाराणसी मंडल के प्रभारी स्वतंत्रदेव सिंह ने कहा कि लखनऊ की कठौती झील की तरह बनारस में भी जल संचयन की व्यवस्था होनी चाहिए ताकि भीषण गर्मी में गंगा का जलस्तर कम होने पर शहर में पेयजल की पर्याप्त आपूर्ति हो सके। उन्होंने बुधवार को यह सुझाव भेलूपुर स्थित जलकल परिसर में निरीक्षण के दौरान डीएम कौशलराज शर्मा को दिया।

उन्होंने जलकल के जीएम रघुवेंद्र कुमार से कहा कि पेयजल आपूर्ति में भूजल का इस्तेमाल नहीं होना चाहिए। आपात स्थिति में ही भूजल का प्रयोग करें। उन्होंने नलकूप से जलापूर्ति की मात्रा की जानकारी ली।

तीन दिवसीय प्रवास के पहले दिन जलशक्ति मंत्री ने महाबीर मंदिर से सिंगल यूजल प्लास्टिक मुक्त काशी एवं स्वच्छता अभियान की शुरुआत की। मंदिर से अर्दली बाजार चौराह तक खुद भी कचरा उठाया, झाड़ू लगाया। लोगों को प्लास्टिक का इस्तेमाल न करने व सफाई का संदेश दिया। उन्होंने नगर आयुक्त प्रणय सिंह को स्वच्छता कार्यक्रम संचालित करने का निर्देश दिया।

अर्दली बाजार से वह गोइठहां एसटीपी पहुंचे। उन्होंने सीवर शोधन की प्रक्रिया की सराहना की। उन्होंने परिसर में पाकड़, बरगद, पीपल के पौधे रोपे। जल निगम के अधिकारियों से कहा कि नालों के पास रहने वाले 5 स्थानीय लोगों की टीम बनाकर लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरुक किया जाय।

वार्डों में पहुंचे मंत्री और विधायक

जलशक्ति मंत्री के सिकरौल वार्ड से स्वच्छता अभियान शुरू करने के बाद शहर के अलग-अलग वार्डों में सफाई हुई। राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) रवीन्द्र जायसवाल लल्लापुरा खुर्द, विधायक डॉ. नीलकंठ तिवारी ने कालभैरव तथा विधायक सौरभ श्रीवास्तव ने तुलसीपुर वार्ड में पहुंचे। वार्डों के अभियान में भाजपा महानगर और काशी क्षेत्र के पदाधिकारी व पार्षद भी शामिल हुए। इस दौरान मेयर मृदुला जायसवाल, महानगर अध्यक्ष विद्यासागर राय, महामंत्री नवीन कपूर, नवरतन राठी, मधुकर चित्रांश, शैलेन्द्र मिश्रा, रतन मौर्य, पार्षद अशोक मौर्य, शैलेंद्र श्रीवास्तव मुन्ना, जितेंद्र लालवानी, आकाश श्रीवास्तव जुगनू आदि मौजूद थे।

यह हिन्दुस्तान अखबार की ऑटेमेटेड न्यूज फीड है, इसे लाइव हिन्दुस्तान की टीम ने संपादित नहीं किया है।
हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें