रेलकर्मी सात बूथों पर कल से डालेंगे वोट
Varanasi News - वाराणसी में ट्रेड यूनियनों की मान्यता के लिए 4, 5 और 6 दिसम्बर को मतदान होगा। लगभग 5600 रेलकर्मी सात बूथों पर मताधिकार का प्रयोग करेंगे। उत्तर रेलवे और पूर्वोत्तर रेलवे के विभिन्न स्थानों पर मतदान...
वाराणसी, कार्यालय संवाददाता। ट्रेड यूनियनों की मान्यता के लिए 4, 5 और 6 दिसम्बर को सुबह 8 बजे से शाम 6 बजे तक मतदान होगा। इसमें लगभग 5600 रेलकर्मी सात बूथों पर मतदान करेंगे।
उत्तर रेलवे की ओर से कैंट स्टेशन की सर्कुलेटिंग एरिया स्थित इमरजेंसी मेडिकल रूम, सेकेंड एंट्री स्थित कोचिंग कॉम्प्लेक्स, पीडब्ल्यूआई ऑफिस और भदोही स्टेशन पर पोलिंग बूथ बनाया जाएगा। इन मतदेय स्थलों पर तकरीबन 2862 हजार रेलकर्मी मताधिकार का प्रयोग करेंगे।
वहीं, पूर्वोत्तर रेलवे (वाराणसी मंडल) की ओर से लहरतारा स्थित मंडल रेल प्रबंधक कार्यालय, एईएन ऑफिस और कैंट स्थित डीजल लॉबी के पास स्टेशन अधीक्षक कार्यालय में बूथ बनाए जाएंगे। इन बूथों पर 2700 से ज्यादा कर्मचारी मत डालेंगे। सरकार की ओर से निर्धारित कुल पड़े वोट का 30 प्रतिशत और कुल वोटों में 35 प्रतिशत मिलने पर उस यूनियन को मान्यता मिलेगी।
एडीआरएम ने सुनी समस्या, मांगे सुझाव
अपर मंडल रेल प्रबंधक लालजी चौधरी ने सोमवार को कैंट स्टेशन डायरेक्टर कक्ष में यूनियन के पदाधिकारियों के साथ बैठक की। उन्होंने तैयारियां परखीं और कर्मचारी नेताओं की समस्याएं सुनीं। सुझाव भी मांगे। इस मौके स्टेशन निदेशक अर्पित गुप्ता भी रहे।
ये यूनियनें लगा रहीं दम
मान्यता के लिए नॉदर्न रेलवे मेंस यूनियन, उत्तरीय रेलवे मजदूर यूनियन, उत्तर रेलवे कर्मचारी यूनियन, नॉदर्न रेलवे इम्प्लाइज यूनियन, पूर्वोत्तर रेलवे मजदूर यूनियन, एनई रेलवे मेंस कांग्रेस, पूर्वोत्तर रेलवे कर्मचारी संघ, पूर्वोत्तर रेलवे श्रमिक संघ समेत कई अन्य यूनियनें जोर लगा रही है। पदाधिकारी डोर-टु-डोर जनसम्पर्क, बाइक रैली और ऑनलाइन माध्यमों से रेलकर्मियों से समर्थन की पुरजोर अपील कर रहे हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।