52 लोगों ने किया शिविर में रक्तदान
Varanasi News - रामनगर में लाल बहादुर शास्त्री अस्पताल में सीएमएस डॉ. गिरीश द्विवेदी की पहल पर स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में 52 लोगों ने रक्तदान किया। इस कार्यक्रम में अस्पताल के कर्मियों,...

रामनगर। लाल बहादुर शास्त्री अस्पताल में सीएमएस डॉ. गिरीश द्विवेदी की पहल पर गुरुवार को स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में नेताओ, पत्रकारों, सामाजिक संस्थाओं से जुड़े लोगों और अस्पताल कर्मियों ने बढ़चढ़ कर रक्तदान किया। कुल 52 लोगों रक्तदान किया। शिविर का शुभारम्भ सीएमएस डॉ. गिरीश चंद्र द्विवेदी ने किया। शुरूआत अस्पतालकर्मी श्वेत कुमार सिंह और डॉ अंकित ने रक्तदान कर किया। इस दौरान 36वीं वाहिनीं पीएसी के सेनानायक अनिल कुमार पाण्डेय, डॉ संजय शर्मा, डॉ एन के यादव, संतोष द्विवेदी, गणेश चौधरी,अशोक अग्रहरि, संजय यादव सहित अस्पताल के मेडिकल और नान मेडिकल स्टाफ मौजूद थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।