विशाल भारत संस्थान ने खोला 24 घंटे के वॉर रूम

कोविड संकट काल में जीवन बचाने की मुहिम के लिए विशाल भारत संस्थान द्वारा संचालित अनाज बैंक ने इन्द्रेश नगर, लमही, में 24 घंटे का वॉर रूम तैयार किया...

विशाल भारत संस्थान ने खोला 24 घंटे के वॉर रूम
Newswrap हिन्दुस्तान, वाराणसीMon, 17 May 2021 02:11 PM
हमें फॉलो करें

वाराणसी। प्रमुख संवाददाता

कोविड संकट काल में जीवन बचाने की मुहिम के लिए विशाल भारत संस्थान द्वारा संचालित अनाज बैंक ने इन्द्रेश नगर, लमही, में 24 घंटे का वॉर रूम तैयार किया है। इसके माध्यम से कोविड मरीजों एवं उनके परिजनों की 24 घंटे अनाज, भोजन एवं दवा पहुंचाकर मदद की जा रही है।

कोविड मरीज जो घर पर ही इलाज करा रहे हैं उनको संस्थान के सेवादूत हर प्रकार से मदद कर रहे हैं। नई दिल्ली की सेवा इंटरनेशनल ने वॉर रूम को पांच लीटर वाले पांच ऑक्सीजन कंसन्ट्रेटर उपलब्ध कराए हैं। इसके प्रयोग के लिए प्रशिक्षण कार्यशाला मास्टल मेडिकल सिस्टम की ओर से सहायक निदेशक आदित्य विक्रम शाह द्वारा सुभाष भवन में आयोजित की गई। ब्लड प्रेशर, ऑक्सीजन लेवल, तापमान, ब्लड शुगर मापने का प्रशिक्षण दिया गया।

कार्यशाला का शुभारम्भ आरएसएस के अखिल भारतीय कार्यकारिणी सदस्य इन्द्रेश कुमार ने नई दिल्ली से ऑनलाइन किया। विशाल भारत संस्थान के संस्थापक अध्यक्ष डॉ. राजीव श्रीवास्तव ने बताया कि 24 घंटे के वॉर रूम का विस्तार कर पातालपुरी मठ, नरहरपुरा और उमा सदन, खुशहाल नगर को ऑक्सीजन एवं दवा का केन्द्र बनाया है। पातालपुरी मठ के महंत बालक दास महाराज को ऑक्सीजन कंसन्ट्रेटर एवं दवा उपलब्ध करायी गई। कार्यशाला की अध्यक्षता डॉ. निरंजन श्रीवास्तव ने की। संचालन अर्चना भारतवंशी ने किया। अशोक सहगल, मो. अजहरुद्दीन, नजमा परवीन, नाजनीन अंसारी, डॉ. मृदुला जायसवाल, डॉ. भोला शंकर, खुशी रमन भारतवंशी, इली भारतवंशी, उजाला भारतवंशी दक्षिता भारतवंशी आदि ने प्रशिक्षण में भाग लिया।

लेटेस्ट   Hindi News,   बॉलीवुड न्यूज,  बिजनेस न्यूज,  टेक ,  ऑटो,  करियर ,और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें