Hindi NewsUttar-pradesh NewsVaranasi NewsViral Video Leads to Arrest of Molester in Varanasi Police Under Fire

अश्लील हरकत करने वाले युवक को धुना

संक्षेप: Varanasi News - वाराणसी के तिलभांडेश्वर में एक महिला के साथ मनचले द्वारा की गई अश्लील हरकत का मामला सामने आया। महिला के परिजनों ने आरोपी को पकड़कर उसकी पिटाई की। पुलिस की निष्क्रियता के बाद, वीडियो वायरल होने पर...

Fri, 29 Aug 2025 07:40 PMNewswrap हिन्दुस्तान, वाराणसी
share Share
Follow Us on
अश्लील हरकत करने वाले युवक को धुना

वाराणसी, संवाद। तिलभांडेश्वर (भेलूपुर) में गुरुवार को एक महिला से अश्लील हरकत में मनचले की लोगों ने जमकर धुनाई की। मामले पुलिस के पास भी पहुंचा लेकिन पुलिस निष्क्रिय बनी रही। मामले का वीडियो वायरल होकर अफसरों तक पहुंच गया। फटकार के बाद सक्रिय हुई भेलूपुर पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। तिलभांडेश्वर गली से गुरुवार को एक महिला रेवड़ी तालाब की ओर जा रही थी। तभी उसी मोहल्ले के मनचले तनवीर अख्तर ने महिला को पीछे से गलत तरीके से छुआ और अश्लील टिप्पणी करते हुए चला गया। महिला ने अपने परिजनों से पूरी बात बताई। इसके बाद महिला के परिजनों ने तनवीर को पकड़ लिया और जमकर धुनाई की।

महिला ने भी कई थप्पड़ रसीद किए। महिलाओं का कहना था कि वह अक्सर ही ऐसी हरकतें करता रहता है। लोगों ने थोड़ी ही दूर स्थित भेलूपुर थाने पर पुलिस से शिकायत की लेकिन कोई कार्रवाई नहीं की गई। इधर, शुक्रवार को छेड़खानी तथा युवक को पकड़कर पीटे जाने का वीडियो वायरल होने के बाद डीसीपी काशी ने संज्ञान में लिया। उनकी फटकार के बाद भेलूपुर पुलिस ने आरोपी को शुक्रवार को तिलभांडेश्वर पार्क के पास से गिरफ्तार कर लिया। मोहल्ले के लोगों का कहना था कि इसके पहले भी युवक की शिकायत पुलिस से की गई। कार्रवाई नहीं किए जाने से उसका मन बढ़ गया था।