ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश वाराणसीवीडीए कर्मचारियों ने काली फीता बांधकर किया काम

वीडीए कर्मचारियों ने काली फीता बांधकर किया काम

वीडीए मुख्यालय में मंगलवार को कर्मचारियों ने काला फीता बांधकर काम किया। वीडीए उपाध्यक्ष अभिषेक गोयल पर तानाशाही और कर्मचारियों के उत्पीड़न का आरोप...

वीडीए कर्मचारियों ने काली फीता बांधकर किया काम
Newswrapहिन्दुस्तान टीम,वाराणसीTue, 03 Oct 2023 11:31 PM
ऐप पर पढ़ें

वाराणसी। वीडीए मुख्यालय में मंगलवार को कर्मचारियों ने काला फीता बांधकर काम किया। वीडीए उपाध्यक्ष अभिषेक गोयल पर तानाशाही और कर्मचारियों के उत्पीड़न का आरोप लगाते हुए कर्मचारी एक सप्ताह से विरोध कर रहे हैं। उप्र डिप्लोमा इंजीनियर संघ की वाराणसी शाखा, वाराणसी विकास प्राधिकरण एवं चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी संघ के पदाधिकारी एवं कर्मचारियों की मंगलवार को बैठक हुई। जिसमें जिसमें संघ के पांच सूत्रीय ज्ञापन का निराकरण नहीं होने से आक्रोश जताया गया। पदाधिकारियों ने कहा कि यदि प्राधिकरण प्रशासन हमारी मांगें नहीं मानता तो आंदोलन के लिए विवश होना पड़ेगा। उप्र विकास प्राधिकरण डिप्लोमा इंजीनियर संघ के अध्यक्ष पीके तिवारी ने कहा कि अधिकारियों की ओर से बातचीत का प्रस्ताव मिला है। कर्मचारी हितों के संबंध में गुरुवार को बातचीत की जाएगी।

यह हिन्दुस्तान अखबार की ऑटेमेटेड न्यूज फीड है, इसे लाइव हिन्दुस्तान की टीम ने संपादित नहीं किया है।
हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें