ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश वाराणसीवाराणसी: 25 मई से उड़ानों के लिए शेड्यूल तैयार, 22 विमान भरेंगे उड़ान

वाराणसी: 25 मई से उड़ानों के लिए शेड्यूल तैयार, 22 विमान भरेंगे उड़ान

वाराणसी के लालबहादुर शास्त्री अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर दो माह बाद विमान सेवाएं फिर शुरू होंगी। 25 मई से यहां से दिल्ली, बेंगलुरु, कोलकाता, मुंबई, हैदराबाद, अहमदाबाद, जयपुर, पटना के लिए विमान उड़ान...

वाराणसी: 25 मई से उड़ानों के लिए शेड्यूल तैयार, 22 विमान भरेंगे उड़ान
बाबतपुर (वाराणसी) हिन्दुस्तान संवादFri, 22 May 2020 01:33 AM
ऐप पर पढ़ें

वाराणसी के लालबहादुर शास्त्री अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर दो माह बाद विमान सेवाएं फिर शुरू होंगी। 25 मई से यहां से दिल्ली, बेंगलुरु, कोलकाता, मुंबई, हैदराबाद, अहमदाबाद, जयपुर, पटना के लिए विमान उड़ान भरने लगेंगे। सबसे अधिक दिल्ली के लिए छह विमानों का संचालन होगा। इंडिगो के आठ विमान होंगे, स्पाइसजेट की चार उड़ानें होंगी। एयर इंडिया की तीन और विस्तारा की एक विमान सेवा शुरू होंगी।

इंडिगो के आठ विमान दिल्ली, बेंगलुरु, चेन्नई, मुंबई, कोलकाता, हैदराबाद के लिए होंगे। स्पाइसजेट की विमान सेवाएं मुंबई, अहमदाबाद, जयपुर और पटना के लिए होंगी। एयर इंडिया की तीन और विस्तारा की एक विमान सेवा नई दिल्ली के लिए होगी। उधर एयरपोर्ट पर घरेलू उड़ान सेवाओं की तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। 

डिपार्चर गेट के सामने यात्रियों के हाथ धोने के लिए पानी की टंकी लगा दी गई है। यहां हाथ धोने और सेनेटाइजेशन के बाद ही यात्री प्रवेश करेंगे। सेंसर युक्त कैमरा लगाया गया है, जिससे जरूरी कागजात की जांच हो सकेगी। सभी यात्रियों की थर्मल स्कैनिंग होगी। आरोग्य सेतु एप भी चेक किया जाएगा। वाराणसी एयरपोर्ट निदेशक आकाश दीप माथुर ने बताया कि घरेलू उड़ानों की तैयारियां पूरी हैं। यात्रियों की पांच चरणों में जांच होगी। सोशल डिस्टेंसिंग का विशेष ध्यान दिया जाएगा, जिससे संक्रमण न फैल सके।

इंडिगो एयरलाइंस  --- सभी विमान सेवाएं प्रतिदिन
6ई 423 वाराणसी से दिल्ली 11:00 बजे सुबह
6ई 144 वाराणसी से बेंगलुरु 12:20 दोपहर
6ई 514 वाराणसी से चेन्नई 1:35 दोपहर
6ई 578 वाराणसी से मुंबई 2:40 दोपहर
6ई 789 वाराणसी से कोलकाता 3:45 शाम 
6ई 6913 वाराणसी से हैदराबाद 6:20शाम
6ई 6197 वाराणसी से दिल्ली 6:15 शाम
6ई 106 वाराणसी से मुंबई 8:15 रात

एयर इंडिया 
एआई 405 वाराणसी दिल्ली 12:10 दोपहर (मंगलवार, शुक्रवार, शनिवार )
एआई 426 वाराणसी से दिल्ली प्रतिदिन 8:40 रात में (प्रतिदिन)
एआई 405 वाराणसी से दिल्ली दोपहर 1:35 बजे (बुधवार)

स्पाइसजेट  - सभी विमान सेवाएं प्रतिदिन
एसजी 703 वाराणसी मुंबई 10:40 सुबह
एसजी 972 वाराणसी अहमदाबाद 11:30 सुबह
एसजी 2752 वाराणसी पटना 445 शाम
एसजी 247 वाराणसी मुंबई 5:00 बजे शाम

 

विस्तारा
यूके 674 वाराणसी दिल्ली 3:30 दोपहर (प्रतिदिन)

अनुमानित किराया
दिल्ली से वाराणसी 3000 रुपये
अहमदाबाद से वाराणसी 3000 रुपये
वाराणसी से हैदराबाद 3500 रुपये
जयपुर से वाराणसी 3500 रुपये
वाराणसी से अहमदाबाद 3500 रुपये
बेंगलुरु से वाराणसी  5500 रुपये
वाराणसी से चेन्नई  5500 रुपये

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें