Varanasi s Mahamana Express Expands Route to Rohtak with Added Coaches रोहतक तक जाएगी महामना एक्सप्रेस, 5 कोच भी बढ़ेंगे, Varanasi Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsVaranasi NewsVaranasi s Mahamana Express Expands Route to Rohtak with Added Coaches

रोहतक तक जाएगी महामना एक्सप्रेस, 5 कोच भी बढ़ेंगे

Varanasi News - वाराणसी जंक्शन से नई दिल्ली जाने वाली महामना सुपरफास्ट एक्सप्रेस 17 जनवरी से रोहतक तक जाएगी। इसमें दो जनरल और अन्य स्लीपर-एसी तृतीय श्रेणी के पांच नए कोच जोड़े जाएंगे। इस प्रकार यह गाड़ी 21 कोच की हो...

Newswrap हिन्दुस्तान, वाराणसीThu, 26 Dec 2024 12:13 AM
share Share
Follow Us on
रोहतक तक जाएगी महामना एक्सप्रेस, 5 कोच भी बढ़ेंगे

वाराणसी, कार्यालय संवाददाता। वाराणसी जंक्शन (कैंट) से नई दिल्ली जाने वाली महामना सुपरफास्ट एक्सप्रेस (गाड़ी संख्या-22417-18) 17 जनवरी से रोहतक (हरियाणा) तक जाएगी। इसमें पांच कोच भी बढ़ाए जाएंगे। इनमें दो जनरल और अन्य स्लीपर-एसी तृतीय श्रेणी के होंगे। जिससे यह गाड़ी 21 कोच की हो जाएगी।

उत्तर रेलवे (लखनऊ मंडल) के डीआरएम एसएम शर्मा ने बुधवार को यह जानकारी दी। वह कैंट स्टेशन के वीआईपी कक्ष में पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे। उन्होंने कहा कि 16 कोच की महामना एक्सप्रेस का मेंटीनेंस फिलहाल नई दिल्ली में हो रहा है। रूट विस्तार के बाद यह वाराणसी-लोहता के बीच में बने यूनिवर्सल मेंटीनेंस डिपो में होगा।

डीआरएम ने कहा कि महाकुम्भ की तैयारियां लगभग अंतिम दौर में हैं। इस दौरान लखनऊ मंडल के विभिन्न स्टेशनों पर 1800 अतिरिक्त कर्मचारी तैनात होंगे। इनमें 1400 कर्मचारी प्रयागराज जंक्शन, फाफामऊ और प्रयागराज संगम, 200 अयोध्या धाम जंक्शन और 100 कर्मचारी कैंट स्टेशन पर जिम्मेदारी निभाएंगे। इसके अलावा नई एटीवीएम लगेंगी, जबकि 10 फीसदी मशीनें रिजर्व भी रहेंगी। इस मौके पर एडीआरएम लालजी चौधरी, सीपीएम राहुल श्रीवास्तव, स्टेशन डायरेक्टर अर्पित गुप्ता, डीएमई सौरभ सिंह आदि थे।

नए साल में होगी सिग्नेचर ब्रिज की टेंडरिंग

डीआरएम ने बताया कि कैंट के द्वितीय प्रवेश द्वार के विकास की प्रक्रिया चल रही है, जो जल्द मूर्त रूप लेगी। सेकेंट एंट्री पर यात्री सुविधाएं बढ़ाई जाएंगी। एक सवाल पर उन्होंने कहा कि मालवीय पुल के समानांतर बनने वाले सिग्नेचर ब्रिज को ऑर्कियोलॉजिकल सर्वे ऑफ इंडिया (एएसआई) से एनओसी मिल गई है। इसकी टेंडरिंग नए साल में शुरू हो जाएगी। फिलहाल इसकी डिटेल डिजाइन बन रही है।

हर सोमवार कॉलोनियों में लगेगी चौपाल

मंडल रेल प्रबंधक ने कहा कि रेलवे कॉलोनियों में हर सोमवार को सम्बंधित अफसर जनचौपाल लगाएंगे और कर्मचारियों की क्वार्टरों से जुड़ी समस्याएं सुनेंगे। उन्होंने एडीआरएम लालजी चौधरी से इसके लिए अधिकारियों को नामित करने को कहा।

सफाई और खड़े ठेलों को देखकर चढ़ा पारा

डीआरएम ने बुधवार को कैंट स्थित एईएन कॉलोनी का निरीक्षण किया। इस दौरान कॉलोनी की खराब सफाई व्यवस्था और गली में खड़े ठेलों को देख उनका पारा चढ़ गया। उन्होंने अफसरों को फटकार लगाई। क्वार्टरों में बाहरी लोगों के रहने की शिकायत पर उन्होंने ऐसे लोगों को बाहर करने को कहा। उधर, डीआरएम की सख्ती के बाद आरपीएफ ने 12 ठेले जब्त कर लिए। वहीं डीआरएम ने कैंट स्टेशन के प्रतीक्षालय, प्लेटफॉर्म, यात्री आश्रय और सर्कुलेटिंग एरिया में सुविधाओं का जायजा लिया। उन्होंने यात्रियों से संवाद भी किया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।