Hindi NewsUttar-pradesh NewsVaranasi NewsVaranasi Prepares for Kumbh Mela Water Barricading and Safety Nets for Pilgrims

गंगा में वाटर बैरिकेडिंग और सेफ्टी नेट के लिए मिले 3.63 करोड़

Varanasi News - प्रयागराज महाकुंभ के दौरान काशी में लाखों श्रद्धालु गंगा स्नान के लिए आएंगे। सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए 3.63 करोड़ रुपये का बजट जारी किया गया है। इसमें 3 किमी लंबी वाटर बैरिकेडिंग और 3 किमी लंबा...

Newswrap हिन्दुस्तान, वाराणसीSat, 28 Dec 2024 11:19 PM
share Share
Follow Us on

वाराणसी, वरिष्ठ संवाददाता। प्रयागराज महाकुंभ के दौरान काशी में भी श्रद्धालु उमड़ेंगे। गंगा स्नान के लिए लाखों लोग आएंगे। इनकी सुरक्षा और गंगा में नावों के समुचित परिचालन के लिए वाटर बैरिकेडिंग लगेगी, सेफ्टी नेट भी लगाए जाएंगे। इसके लिए शासन से 3.63 करोड़ रुपये का बजट जारी हुआ है।

वाटर बैरिकेडिंग तीन किमी लंबी होगी। इसके लिए 3 करोड़ 57 लाख रुपये जारी हुए हैं। इतनी ही लंबी सेफ्टी नेट भी होगी, इसके लिए 6 लाख 75 हजार रुपये का जारी हुआ है। बजट मिलने के बाद जल्द ही मानकों के अनुरूप खरीदारी कर काम शुरा कराने का निर्देश दिया गया है। बता दें कि इसके पहले देव दीपावली, किसी वीवीआईपी के गंगा विहार समेत अन्य बड़े आयोजनों के दौरान वाटर बैरिकेडिंग का प्रबंध प्रयागराज जिले से करनी होती थी। अब वाराणसी के पास खुद अपना संसाधन होगा। इससे अन्य आयोजनों, स्नान के दिनों में श्रद्धालु सुरक्षित स्नान कर सकेंगे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें