बिजली के संविदा कर्मचारियों की भूख हड़ताल आज से
वाराणसी, वरिष्ठ संवाददाता विद्युत संविदा कर्मचारी महासंघ पांच सूत्री मांगों को लेकर 21 नवंबर से पूर्वांचल विद्युत वितरण निगम के प्रबंध निदेशक कार्यालय पर बेमियादी भूख हड़ताल करेंगे।

वाराणसी, वरिष्ठ संवाददाता विद्युत संविदा कर्मचारी महासंघ पांच सूत्री मांगों को लेकर 21 नवंबर से पूर्वांचल विद्युत वितरण निगम के प्रबंध निदेशक कार्यालय पर बेमियादी भूख हड़ताल करेंगे। भिखारीपुर स्थित संघ कार्यालय पर सोमवार को हुई बैठक में भूख हड़ताल की सफलता पर चर्चा हुई। वक्ताओं ने कहा कि पूर्वांचल डिस्कॉम के कई जिलों में कार्यरत संविदा कर्मचारियों को हड़ताल के समय हटा दिया गया था लेकिन अब तक उनकी वापसी नहीं की गई। जबकि वे हड़ताल में शामिल नहीं थे। वक्ताओं ने कर्मचारियों की सेनानिवृत्ति की आयु 55 से बढ़ाकर 60 वर्ष और कुशल संविदाकर्मियों का वेतन 25000 प्रतिमाह और अकुशल का वेतन 22000 प्रतिमाह करने की भी मांग की। बैठक में पूर्वांचल महामंत्री वेद प्रकाश राय, क्षेत्रीय अध्यक्ष राजू अंबेडकर, पूर्वांचल अध्यक्ष संजय सिंह, इंद्रेश राय, पुनीत राय, राहुल कुमार, विजय नारायण हिटलर, संदीप कुमार, उदयभान दूबे, प्रशान्त सिंह गौतम आदि मौजूद थे।
