Hindi NewsUttar-pradesh NewsVaranasi NewsVaranasi Municipal Corporation Initiates Road Construction Under CM Grid Scheme

कचहरी-एलटी कॉलेज मार्ग पर कराई गई नापी

Varanasi News - वाराणसी में नगर निगम ने कचहरी से एलटी कॉलेज मार्ग पर 240 मीटर सड़क निर्माण के लिए नापी कराई। इस सड़क के निर्माण पर 4.33 करोड़ रुपये खर्च होंगे। सीएम ग्रिड योजना के तहत यह सड़क आधुनिक मानकों के अनुसार...

Newswrap हिन्दुस्तान, वाराणसीSat, 28 Dec 2024 11:12 PM
share Share
Follow Us on

वाराणसी। वरिष्ठ संवाददाता नगर निगम ने शनिवार को कचहरी से एलटी कॉलेज मार्ग पर सड़क निर्माण के मद्देनजर नापी कराई। सीएम ग्रिड योजना के तहत इस सड़क को भी शामिल किया गया है। 240 मीटर की इस सड़क का निर्माण आधुनिक मानकों के आधार पर होगा, जिस पर 4 करोड़ 33 लाख रुपये खर्च होंगे। सड़क निर्माण से पहले चौड़ीकरण की संभावना को देखते हुए नापी कराई गई है। अब नगर निगम इस रिपोर्ट को अपने कागजातों से मिलान करने के बाद सदर तहसील भेजेगा, जहां संबंधित दस्तावेजों से पड़ताल होगी। यदि सड़क पर अतिक्रमण, अवैध निर्माण मिला तो उसे तोड़ा जाएगा। नगर निगम के एक अधिकारी के अनुसार सड़क के नीचे पेयजल, सीवर, गैस, बिजली आदि पाइपलाइन, तारों को शिफ्ट किया जाएगा। सड़क किनारे डक्ट बनाकर इन पाइप लाइन, तारों को बिछाया जाएगा। सीएम ग्रिड योजना में शहर की आठ सड़कें ली गई हैं। इन पर 72 करोड़ रुपये खर्च होंगे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें