वाराणसी: रिंग रोड के लिए खोदे गड्ढे में डूबने से मासूम की मौत
वाराणसी में जंसा के परमपुर गांव के पास रिंग रोड बनाने के लिए खोदे गए गड्ढे में डूबने से मासूम की मौत हो गई। बच्चा अपने ननिहाल आया था। पूर्व ग्राम प्रधान हरीराम राजभर की पुत्री पूजा राजभर...
वाराणसी में जंसा के परमपुर गांव के पास रिंग रोड बनाने के लिए खोदे गए गड्ढे में डूबने से मासूम की मौत हो गई। बच्चा अपने ननिहाल आया था।
पूर्व ग्राम प्रधान हरीराम राजभर की पुत्री पूजा राजभर इन दिनों मायके आई थी। उसका पांच साल का बेटा शाहिल अपने मामा मुकेश के साथ भैंस चराने चला गया था। वहां शाहिल शौच के बाद रिंग रोड निर्माण के लिए खोदे गए गड्ढे के पास चला गया। इसी दौरान पैर फिसलने से पानी में डूब गया।
मामा मुकेश भागते हुए गड्ढे के पास पहुंचा और शाहिल को बाहर निकाला। उसे नजदीकी अस्पताल ले कर गए। वहां से वाराणसी जिला अस्पातल रेफर कर दिया गया। वाराणसी स्थित एक अस्पताल के चिकित्सकों ने शाहिल को मृत घोषित कर दिया। पूजा का ससुराल शिवपुर में है। घटना के बाद ससुराल और मायके दोनों जगह मातम छा गया।
लेटेस्ट Hindi News, बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर ,और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।