‘ऑब्स्क्योर में जुटे ढाई हजार छायाकार
Varanasi News - वाराणसी में बीएचयू के स्वतंत्रता भवन में फोटोग्राफर्स एसोसिएशन यूपी द्वारा आयोजित दो दिनी फोटोत्सव 4.0 की शुरुआत हुई। ऑब्स्क्योर फोटोग्राफी क्लब द्वारा सौ से अधिक छायाचित्रों की प्रदर्शनी लगाई गई। इस...

वाराणसी। फोटोग्राफर्स एसोसिएशन यूपी के वाराणसी जोन की ओर से आयोजित दो दिनी फोटोत्सव 4.0 : ‘ऑब्स्क्योर छायाचित्र प्रदर्शनी रविवार को बीएचयू के स्वतंत्रता भवन में शुरू हुई। इस दौरान ऑब्स्क्योर फोटोग्राफी क्लब बीएचयू की ओर से सौ से अधिक छायाचित्रों की प्रदर्शनी लगाई है। क्लब की ओर से पिछले दो वर्षों में हुई 20 प्रतियोगिताओं के विजेता पुरस्कृत किए गए। प्रदर्शनी में पहले दिन बीएचयू के सैकड़ों छात्र सहित, वाराणसी, भदोही, मिर्जापुर, गाजीपुर, आजमगढ़, प्रयागराज, लखनऊ सासाराम, डेहरी आन सोन आदि जगहों के करीब ढाई हजार छायाकारों ने उपस्थित दर्ज कराई।
दर्शकों को लाने ले जाने के लिए सिंहद्वार से नि:शुल्क शटल बस सेवा भी उपलब्ध कराई गई है। इस मौके पर दौरान कैमरा, प्रिंटर, क्रेन, ड्रोन, एलबम, सब लेमिनेशन, साफ्टवेयर फोटो गुड्स और मुफ्त कैमरा सर्विस के स्टाल लगाए गए हैं। इससे पूर्व फोटोत्सव का उद्घाटन मुख्य अतिथि बीएचयू के छात्र अधिष्ठाता प्रो. अनुपम कुमार नेमा, फोटोग्राफर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष दिनेशचंद्र वर्मा, ऑब्स्क्योर संयोजक प्रो. मनीष अरोड़ा ने किया। प्रदर्शनी के संयोजन में गणेश शर्मा, रूप श्रीवास्तव, मिथिलेश उपाध्याय, विभाष दुबे, अंश अनंत, दिव्य प्रकाश मौर्य, राजेश प्रजापति का विशेष सहयोग है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।