ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश वाराणसीवाराणसीः मंडुवाडीह के यार्ड में पटरी से उतरी चेयरकार, तीन ट्रेनों को एक से डेढ़ घंटे तक रोकना पड़ा

वाराणसीः मंडुवाडीह के यार्ड में पटरी से उतरी चेयरकार, तीन ट्रेनों को एक से डेढ़ घंटे तक रोकना पड़ा

मंडुवाडीह रेलवे स्टेशन के ककरमत्ता फाटक के पास यार्ड में सोमवार सुबह 9.35 बजे शंटिंग के दौरान चेयरकार के चार पहिये पटरी से उतर गये। प्लेटफार्म सात से शंटिंग कर सात बोगियों को आठ नंबर पर ले जाया...

वाराणसीः मंडुवाडीह के यार्ड में पटरी से उतरी चेयरकार, तीन ट्रेनों को एक से डेढ़ घंटे तक रोकना पड़ा
वाराणसी कार्यालय संवाददाताMon, 07 Oct 2019 07:22 PM
ऐप पर पढ़ें

मंडुवाडीह रेलवे स्टेशन के ककरमत्ता फाटक के पास यार्ड में सोमवार सुबह 9.35 बजे शंटिंग के दौरान चेयरकार के चार पहिये पटरी से उतर गये। प्लेटफार्म सात से शंटिंग कर सात बोगियों को आठ नंबर पर ले जाया जा रहा था, इसी दौरान हादसा हुआ। इससे तीन ट्रेनें प्रभावित रहीं। इन्हें एक से दो घंटे तक रोकना पड़ा। 

बताया जाता है कि शंटिंग कर ले जाई जा रहीं बोगियां जरूरत पड़ने पर दूसरी ट्रेनों में लगाई जाती हैं। इन्हें सात नंबर से हटाया जा रहा था। इसी दौरान एक कोच डिरेल हो गया। इसकी सूचना कंट्रोल को 9.50 बजे दी गई। करीब घंटे भर बाद इसे पटरी पर लाने का काम शुरू हुआ। पीआरओ महेश गुप्ता ने बताया कि दोपहर 1.20 बजे चेयरकार को पटरी पर लाया जा सका। हालांकि बोगी के बेपटरी होने का कारण नहीं पता चल सका। 

हादसे के कारण नई दिल्ली-मंडुवाडीह सुपरफास्ट एक्सप्रेस को एक घंटे 35 मिनट तक हरदत्तपुर में रोकना पड़ा। इसके अलावा दरभंगा जा रही पवन एक्सप्रेस दो जगह रोकी गई। यह डेढ़ घंटे बाद मंडुवाडीह स्टेशन आई। सिकंदराबाद-दानापुर एक्सप्रेस 53 मिनट प्रभावित रही।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें