ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश वाराणसीवाराणसी: स्वामीनारायण मंदिर में अन्नकूट, मगदल का मंदिर बना आकर्षण का केंद्र, VIDEO

वाराणसी: स्वामीनारायण मंदिर में अन्नकूट, मगदल का मंदिर बना आकर्षण का केंद्र, VIDEO

वाराणसी में मच्छोदरी स्थित स्वामीनारायन मंदिर में अन्नकूट पर चार कुंतल के 56 भोग की झांकी सजी। इसे निहारने के लिए भक्तों का हुजूम उमड़ा रहा। मगद्ल से बना लड्डू गोपाल का मंदिर भक्तों के आकर्षण का...

वाराणसी: स्वामीनारायण मंदिर में अन्नकूट, मगदल का मंदिर बना आकर्षण का केंद्र, VIDEO
वाराणसी निज संवाददाताTue, 29 Oct 2019 07:50 PM
ऐप पर पढ़ें

वाराणसी में मच्छोदरी स्थित स्वामीनारायन मंदिर में अन्नकूट पर चार कुंतल के 56 भोग की झांकी सजी। इसे निहारने के लिए भक्तों का हुजूम उमड़ा रहा। मगद्ल से बना लड्डू गोपाल का मंदिर भक्तों के आकर्षण का केंद्र बना रहा। रंग-बिरंगे गुब्बारों की सजावट तले मंदिर में अन्नकूट दर्शन को भक्तों का रेला उमड़ा रहा। भगवान श्रीस्वामीनारायण, श्री लक्ष्मी-नारायण, श्रीशिव-पार्वती, हनुमान जी एवं श्री गणेश का षोडशोपचार पूजन किया गया।

इसके बाद नूतन वस्त्रों, विशेष परिधानों एवं स्वर्ण-रजत आभूषणों से अलंकृत किया गया। इसके साथ ही मंदिर में गोवर्धन पूजा हुई। पूजन के यजमान निकेश भाई एवं मेघा बहन रहे। गोवर्धन पूजा के बाद महंत स्वामी प्रेम स्वरूप दास ने आराध्यों की भव्य आरती की। सोमवार को जहां गुजरात की देसज छवि उतर आयी। वहीं रोशन की बरसात संग गोवर्धन पूजा और अन्नकूट पर्व के महाउल्लास का उजास ऐसा बिखरा कि प्रांगण का कोना-कोना सुंदरता ओढ़े निखरा।

आरती में प्रदेश के कैबिनेट मंत्री डा. नीलकंठ तिवारी भी शामिल हुए। इसके अलावा घनश्याम पटेल, हितेश पटेल, कंचन भगत, अमृत स्वामी, पीपी स्वामी, योगेश भाई, श्याम सुंदर अग्रवाल, रमेश कुमार, पार्षद कुंवर कांत सिंह, पार्षद रोहित जायसवाल, अम्बरीश सिंह भोला, गोपाल पांडेय, डा. वीरेन्द्र प्रताप सिंह, आलोक श्रीवास्तव, आशुतोष सिंह आदि शामिल रहे। दोपहर 12 बजे भंडारा आरंभ हुआ जो सायं छह बजे तक चला। इसमें साढ़े छह हजार भक्तों को प्रसाद ग्रहण कराया गया। अन्नकूट पूजन-प्रसाद के यजमान गुजरात के परेस भगत, स्वामी नौतम प्रकाश दास वड़ताल वाले रहे। सम्पूर्ण व्यवस्था भावेश भगत, दिनेश पाटीदार व विक्की यादव की देखरेख में रही।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें