ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश वाराणसीवाराणसी: 32 पुलिसकर्मियों के संक्रमित होने की पुष्टि, महिला की मौत, 65 पॉजिटिव

वाराणसी: 32 पुलिसकर्मियों के संक्रमित होने की पुष्टि, महिला की मौत, 65 पॉजिटिव

वाराणसी में रविवार को कोरोना से एक और मौत हो गई। कैँट थाना क्षेत्र की 80 वर्षीय महिला ने निजी अस्पताल में दम तोड़ दिया है। वहीं कोतवाली थाने के 32 पुलिसकर्मियों के संक्रमित होने की...

वाराणसी: 32 पुलिसकर्मियों के संक्रमित होने की पुष्टि, महिला की मौत, 65 पॉजिटिव
वाराणसी प्रमुख संवाददाताSun, 19 Jul 2020 11:40 PM
ऐप पर पढ़ें

वाराणसी में रविवार को कोरोना से एक और मौत हो गई। कैँट थाना क्षेत्र की 80 वर्षीय महिला ने निजी अस्पताल में दम तोड़ दिया है। वहीं कोतवाली थाने के 32 पुलिसकर्मियों के संक्रमित होने की पुष्टि हो गई है। इन पुलिसकर्मियों की एंटीजेन किट से जांच में रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी। इसके बाद लैब में टेस्टिंग के लिए सैंपल गया था। इस प्रकार रविवार को 32 पुलिसकर्मियों समेत 65 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई। 

वाराणसी में 65 नए मरीजों के साथ ही कोरोना संक्रमितों की संख्या 1271 हो गई है। इसमें 32 लोगों की मौत हो चुकी है। 14 मरीजों को डिस्चार्ज भी किया गया। इससे 537 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं। 702 एक्टिव संक्रमित हैं। कोरोना से मरने वाली महिला बड़ागांव की रहने वाली थी। तीन दिन पहले तबियत खराब हुई थी। बुखार के साथ सांस फूलने की दिक्कत थी।

उन्हें भोजूबीर के निजी अस्पाताल में भर्ती कराया था। भर्ती करने के बाद डॉक्टरों ने उनका कोरोना का टेस्ट कराने का निर्देश दिया। इसके बाद निजी पैथॉलोजी में उनका टेस्ट किया गया। शनिवार को रिपोर्ट पॉजिटिव आई। इसके बाद डॉक्टरों ने महिला के बेटे से कहा कि इन्हे कोरोना अस्पताल में भर्ती कराईए। बेटे ने बताया कि दिन भर स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियो को फोन करने के बाद भी एम्बुलेंस नहीं पहुंची। अधिकारी सुबह एम्बुलेंस भेजने का आश्वासन देते रहे इस बीच रविवार की भोर में महिला ने दम तोड़ दिया। 

जिन 32 पुलिस वालों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है, उसमें कोतवाली के बैरक में रहने वाले 30 पुलिसकर्मी, कैन्ट और लंका का एक-एक पुलिसकर्मी पॉजिटिव है। कैंट वाला सिपाही भी कोतवाली के बैरक में रहता था। लंका थाने का कांस्टेंबल मौर्या लाज छित्तूपुर लंका पर रहता है।

32 पुलिस वालों के अलावा इन 33 लोगों की रिपोर्ट आई पॉजिटिव
1-बटालियन पीएसी भुल्लनपुर निवासिनी 26 वर्षीय बैंक ऑफिसर
2-बटालियन पीएसी भुल्लनपुर निवासिनी 26 वर्षीय हाउसवाइफ
3-राजेंद्र विहार कॉलोनी पीएससी भुल्लनपुर निवासी 30 वर्षीय छात्र
4-राजेंद्र विहार कॉलोनी पीएससी भुल्लनपुर निवासिनी 30 वर्षीय हाउसवाइफ
5-शीतल अपार्टमेंट इंदिरापुरी कॉलोनी माधोपुर सिगरा निवासी 37 वर्षीय पुरुष
6-केवल्य धाम कॉलोनी दुर्गाकुंड लंका निवासिनी 53 वर्षीय हाउसवाइफ
7-केवल्य धाम कॉलोनी दुर्गाकुंड लंका निवासी 64 वर्षीय पुरुष
8-गिलट बाजार निवासी 6 वर्षीय बालक
9-लालासुर की गली जतनवर कोतवाली निवासिनी 62 वर्षीय रिटायर्ड बैंक कर्मचारी
10-भेलूपुर लंका निवासी 61 वर्षीय वस्त्र व्यवसायी
11-रविंद्रपुरी थाना लंका निवासी 33 वर्षीय पुरुष
12-घसियारी टोला दुर्गाकुंड थाना लंका निवासी 31 वर्षीय हॉस्टल कर्मचारी
13-लायन एनक्लेव नेवादा सुंदरपुर थाना लंका निवासिनी 79 वर्षीय हाउसवाइफ
14-नरिया थाना लंका निवासी 45 वर्षीय दवा का दुकानदार
15-सुंदरपुर लंका निवासी 45 वर्षीय पुरुष
16-रघुनाथ नगर कॉलोनी महमूरगंज सिगरा निवासिनी 32 वर्षीय महिला
17-छित्तूपुर लंका निवासी 48 वर्षीय नर्सिंग स्टाफ
18-बेनीपुर टिसौर थाना चोलापुर निवासी 58 वर्षीय हाउसवाइफ 
19-पद्मिनी हॉस्टल के सामने सिगरा निवासी 36 वर्षीय पुरुष
20-साई कुंज अपार्टमेंट पांडेपुर थाना कैंट निवासी 45 वर्षीय पुरुष
21-कंदवा चितईपुर थाना रोहनिया निवासिनी 29 वर्षीय हाउसवाइफ
22-अगस्तकुंडा दशाश्वमेध निवासी 68 वर्षीय पुरुष
23-हुकुलगंज निवासी निजी बैंक में भदोही में कार्यरत 45 वर्षीय कर्मचारी
24-शिवपुरवा महमूरगंज सिगरा निवासी 38 वर्षीय अध्यापक
25-घोंघावीर थाना लंका निवासिनी 50 वर्षीय हाउसवाइफ
26-तेलियाबाग जगतगंज थाना चेतगंज निवासी 38 वर्षीय पुरुष
27-घोसिया फुलवरिया थाना कैंट निवासी निजी बैंक का 42 वर्षीय कर्मी
28-कृष्णदेव नगर सरायनंदन छित्तूपुर थाना लंका निवासी 25 वर्षीय पुरूष
29-जिवधिपुर खोजवां नई बाजार थाना भेलूपुर निवासी 33 वर्षीय व्यवसाई
30-चितवनपुर मंगारी थाना फूलपुर निवासी 60 वर्षीय व्यवसाई
31-गोला दीनानाथ थाना चौक निवासी 49 वर्षीय पुरुष
32-चितवनपुर राजपुर थाना फूलपुर निवासी 65 वर्षीय हाउसवाइफ 
33-हरहुआ निवासी 45 वर्षीय पुरुष

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें