ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश वाराणसीवाराणसी: लगातार दूसरे दिन 3 की मौत, 7 जिलों में 526 संक्रमित मिले

वाराणसी: लगातार दूसरे दिन 3 की मौत, 7 जिलों में 526 संक्रमित मिले

वाराणसी में कोरोना से लगातार दूसरे दिन सोमवार को भी तीन लोगों की मौत हो गई। इससे मरने वालों की संख्या बढ़कर 66 हो गई है। बड़ी संख्या में संक्रमित मरीज मिले हैं। वाराणसी समेत आसपास के सात जिलों से शाम...

वाराणसी: लगातार दूसरे दिन 3 की मौत, 7 जिलों में 526 संक्रमित मिले
वाराणसी हिन्दुस्तान टीमMon, 03 Aug 2020 08:00 PM
ऐप पर पढ़ें

वाराणसी में कोरोना से लगातार दूसरे दिन सोमवार को भी तीन लोगों की मौत हो गई। इससे मरने वालों की संख्या बढ़कर 66 हो गई है। बड़ी संख्या में संक्रमित मरीज मिले हैं। वाराणसी समेत आसपास के सात जिलों से शाम सात बजे तक 526 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आ चुकी थी। सबसे ज्यादा जौनपुर में 149, वाराणसी में 139, बलिया में 88, आजमगढ़ में 70, गाजीपुर में 46, सोनभद्र में 21 और भदोही में 13 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है।

वाराणसी में सुबह 55 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद शाम में यह संख्या बढ़कर 139 हो गई।इससे पहले रविवार को भी तीन लोगों की मौत हो गई थी। सोमवार को होम आइसोलेश और अस्पतालों में भर्ती 133 लोग स्वस्थ भी हुए हैं।

नए मरीजों के साथ ही कोरोना संक्रमितों की संख्या 3232 हो गई है। दो दिनों में होम आइसोलेशन में इलाज करा रहे 157 लोग स्वस्थ हुए हैं। रविवार को 68 और सोमवार को 89 लोग स्वस्थ घोषित हुए। अस्पतालों से भी सोमवार को 44 लोगों को डिस्चार्ज किया गया। इस तरह वाराणसी में 1380 लोग स्वस्थ हो चुके हैं। एक्टिव केस 1786 है। एक्टिव केस के मामले में बनारस रविवार की रात तक प्रदेश में चौथे स्थान पर था। बनारस से ज्यादा एक्टिव केस केवल लखनऊ, कानपुर और इलाहाबाद में हैं। 

वाराणसी के साथ ही पूर्वांचल के अन्य जिलों में भी कोरोना का कहर जारी है। सोनभद्र में 21 कोरोना पॉजिटिव मिले। जिले में अब तक 639 संक्रमित मिल चुके हैं। इसमें से 366 लोग स्वस्थ हो चुके हैं। तीन लोगों की मौत हो चुकी है। 

बलिया में 88 संक्रमित मिले। इससे जिले में संक्रमितों की संख्या 1871 हो गई है। अब तक यहां 17 लोगों की मौत हो चुकी है। एक्टिव केस 1046 हैं।

भदोही में तहसील कर्मी समेत 13 लोग संक्रमित मिले। जिले में मरीजों की संख्या 646 हो चुकी है। इसमें 14 की जान जा चुकी है। 

आजमगढ़ में 70 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। इससे जिले में संक्रमितों की संख्या 1150 हो गई है। इसमें अब तक 16 लोगों की मौत हो चुकी है। इसमें से 442 डिस्चार्ज हो चुके हैं। एक्टिव केस 692 हैं।

गाजीपुर में 46 नए मरीज मिले। करोना से 11वीं मौत हो गई। इलाज के दौरान ग्राम इस्लामपुरा, बहादुरगंज निवासी 65 वर्षीय वृद्ध की मौत हो गई। कोरोना संक्रमितों की संख्या 1275 हो गई है। 613 मरीज स्वस्थ होकर घर जा चुके हैं। एक्टिव मरीजों की संख्या 652 पहुंच गई है।

जौनपुर में 149 पॉजिटिव मिले। जिले में संक्रमितों की संख्या 2285 हो गई है। सोमवार को 48 मरीज ठीक होकर डिस्चार्ज भी हुए।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें