वाराणसी। कार्यालय संवाददाता
जिले में शुक्रवार को 15 केंद्रों पर तीन हजार स्वास्थ्यकर्मियों का कोरोना टीकाकरण होगा। इनमें 16 जनवरी को टीकाकरण से वंचित स्वास्थ्यकर्मी भी हैं। स्वास्थ्य विभाग ने सभी कोल्ड चेन प्वाइंट पर गुरुवार देर शाम तक वैक्सीन के वॉयल मुहैया करा दिए। सुबह 9 बजे कोल्ड चेन प्वाइंट से टीकाकरण केंद्र पर वैक्सीन भेजी जाएगी।
सीएमओ डॉ. वीबी सिंह ने बताया कि पहले चरण के लिए 18 हजार स्वास्थकर्मियों की सूची कोविन पोर्टल पर अपलोड की गई थी। इसमें 16 जनवरी को 393 स्वास्थ्यकर्मियों को टीका लग चुका है। शुक्रवार को 15 केंद्रों पर सुबह दस बजे से शाम पांच बजे तक दो सत्रों में टीकाकरण होगा। प्रत्येक सत्र में 100 स्वास्थ्यकर्मियों को टीके का डोज दिया जाएगा।
इन केंद्रों पर होगा टीकाकरण: सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अराजीलाइन, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चोलापुर, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बड़ागांव, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र हरहुआ, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पिंडरा, शहरी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र शिवपुर, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मिसिरपुर, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नरपतपुर, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र हाथी बाज़ार, जिला महिला चिकित्सालय, जिला चिकित्सालय, आइएमएस बीएचयू, बीएलडब्लू हॉस्पिटल, हेरिटेज मेडिकल कालेज तथा एलबीएस हॉस्पिटल रामनगर।
सीसीटीवी कैमरे से होगी निगरानी
सभी टीकाकरण केंद्रों की निगरानी सीसीटीवी कैमरे से की जाएगी। इसका कंट्रोल सिगरा स्थित कोविड कमांड सेंटर से होगा। सभी 15 केंद्रों पर एक-एक नोडल अधिकारी और एक-एक मजिस्ट्रेट की नियुक्ति की गई है। जिन केंद्रों पर प्रधानमंत्री का संवाद होना है, वहां पर स्वास्थ्य विभाग का विशेष फोकस है।