ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश वाराणसीयूपी कॉलेज : परीक्षा के बाद अब स्पोर्ट्स कोटा की होड़

यूपी कॉलेज : परीक्षा के बाद अब स्पोर्ट्स कोटा की होड़

उदय प्रताप पीजी कॉलेज में प्रवेश परीक्षाओं के बाद अब स्पोर्ट्स कोटे से प्रवेश के लिए अभ्यर्थियों की होड़ लगी हुई है। प्रवेश ट्रायल 15 से 17 सितंबर...

यूपी कॉलेज : परीक्षा के बाद अब स्पोर्ट्स कोटा की होड़
Newswrapहिन्दुस्तान टीम,वाराणसीFri, 17 Sep 2021 03:30 AM
ऐप पर पढ़ें

वाराणसी। वरिष्ठ संवाददाता

उदय प्रताप पीजी कॉलेज में प्रवेश परीक्षाओं के बाद अब स्पोर्ट्स कोटे से प्रवेश के लिए अभ्यर्थियों की होड़ लगी हुई है। प्रवेश ट्रायल 15 से 17 सितंबर तक निर्धारित है। सभी पाठ्यक्रमों में उपलब्ध सीटों का तीन प्रतिशत स्पोर्ट्स कोटे के लिए आरक्षित रखा जाता है मगर इन छात्रों को भी लिखित प्रवेश परीक्षा में बैठना जरूरी होता है। गुरुवार को बारिश के बावजूद कॉलेज के खेल मैदान पर अभ्यर्थी ट्रायल देने पहुंचे। मौसम ज्यादा बिगड़ने पर राजर्षि सभागार में ट्रायल लिया गया।

यूपी कॉलेज में शिक्षण के साथ खेलों का भी लंबा इतिहास रहा है। वर्तमान ओलंपियन ललित उपाध्याय के अलावा सिंह सिस्टर्स, पूर्व ओलंपियन मो. शाहिद, विवेक सिंह, राहुल सिंह के अलावा बास्केटबॉल के कई बेहतरीन खिलाड़ी इसी मैदान से निकले हैं। इसकी वजह से यहां स्पोर्ट्स कोटा के तहत एडमिशन लेने वालों की संख्या भी काफी होती है। प्राचार्य डॉ. एसके सिंह ने बताया कि विभिन्न पाठ्यक्रमों में स्पोर्ट्स कोटा के लिए 161 अभ्यर्थियों ने आवेदन किए हैं। पिछले दो दिनों में इनमें से 49 ट्रायल देने आए। स्पोर्ट्स कोटा चयन समिति के संयोजक विभागाध्यक्ष शारीरिक शिक्षा विभाग/क्रीड़ा सचिव डॉ. सुबोध सिंह की देखरेख में ट्रायल संपन्न हुआ। जिसमें वुशु, क्रिकेट, शूटिंग, वॉलीबॉल, स्केटिंग, कबड्डी, एथलेटिक्स, कराटे-ताईक्वांडो कुश्ती, हाकी के खिलाड़ियों ने ट्रायल दिया।

प्राचार्य ने बताया कि स्पोर्ट्स कोटा में आवेदन करने वालों में पांच नेशनल और आठ स्टेट लेवल के खिलाड़ी हैं। जूनियर इंडिया खेल चुकी बास्केटबॉल प्लेयर रिया ने भी आवेदन किया है। इनके अलावा इंटर डिस्ट्रिक्ट स्कूल लेवल के कई खिलाड़ियों ने आवेदन किया है। ट्रायल में डॉ. अजय प्रकाश सिंह, डॉ. संजीव कुमार सिंह, डॉ. दिनेश कुमार सिंह, डॉ. धर्मेंद्र सिंह, डॉ. तुमुल सिंह आदि की भी सक्रिय भूमिका है।

विधानसभा चुनाव 2023 के सारे अपड्टेस LIVE यहां पढ़े