ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश वाराणसीकेंद्रीय मंत्री ने जाना सर सुंदरलाल अस्पताल का हाल

केंद्रीय मंत्री ने जाना सर सुंदरलाल अस्पताल का हाल

केंद्रीय रेल राज्य मंत्री मनोज सिन्हा ने शनिवार की देर शाम बीएचयू के सर सुंदरलाल अस्पताल का दौरा किया। वह अस्पताल के वार्डों के साथ  इमरजेंसी व आयुर्वेद विभाग भी पहुंचे। इस दौरान मनोज सिन्हा ने...

केंद्रीय मंत्री ने जाना सर सुंदरलाल अस्पताल का हाल
वाराणसी। निज संवाददाताSun, 05 Aug 2018 11:48 AM
ऐप पर पढ़ें

केंद्रीय रेल राज्य मंत्री मनोज सिन्हा ने शनिवार की देर शाम बीएचयू के सर सुंदरलाल अस्पताल का दौरा किया। वह अस्पताल के वार्डों के साथ  इमरजेंसी व आयुर्वेद विभाग भी पहुंचे। इस दौरान मनोज सिन्हा ने अस्पताल द्वारा प्रदत्त सुविधाओं की जानकारी ली। मरीजों व परिजनों से वार्ता के दौरान मंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अस्पताल की सुविधाओं के विस्तार के लिए एम्स का दर्जा दिया है। शीघ्र ही अस्पताल में मुफ्त दवाएं तथा बेहतर चिकित्सा की सुविधा उपलब्ध होंगी। अत्याधुनिक उपकरणों के माध्यम से महानगरों में मिलने वाली चिकित्सकीय सुविधा सर सुंदरलाल अस्पताल में मुहैया होगी। उनके साथ अस्पताल के मुख्य चिकित्सा अधीक्षक विजय नाथ मिश्रा तथा चिकित्सा विज्ञान संस्थान के निदेशक प्रोफेसर वीके शुक्ला भी थे। 

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें