वाराणसी में निर्माणाधीन मकान का छज्जा गिरा, चार घायल, एक की हालत गंभीर
वाराणसी में निर्माणाधीन मकान पर बड़ा हादसा हो गया। छज्जा गिरने से चार मजदूर घायल हो गए। चारों को सदर अस्पताल में पहुंचाया गया। एक की हालत गंभीर होने पर बीएचयू ट्रामा सेंटर भेजा गया...
वाराणसी में निर्माणाधीन मकान पर बड़ा हादसा हो गया। छज्जा गिरने से चार मजदूर घायल हो गए। चारों को सदर अस्पताल में पहुंचाया गया। एक की हालत गंभीर होने पर बीएचयू ट्रामा सेंटर भेजा गया है।
हादसा कैंट थाना क्षेत्र के छावनी के सदर बाजार में हुआ है। निर्माण कार्य के दौरान छज्जा गिरने से अंदर दबे मजदूरों को स्थानीय लोगों ने कड़ी मशक्कत के बाद बाहर निकाला। घटना की सूचना के बाद मौके पर कैंट क्षेत्राधिकारी और पुलिस पहुंच गई।
जानकारी के अनुसार, छावनी के सदर बाजार में शीतला प्रसाद के मकान में निर्माण कार्य चल रहा है। इसी दौरान सोमवार की दोपहर छज्जा गिर पड़ा। इससे कार्य कर रहे चार मजदूर गंभीर रूप से घायल हो गए।
तीन का उपचार छावनी अस्पताल में चल रहा है, जबकि एक को बीएचयू ट्रामा सेंटर में भेज दिया है। हादसे में घायल मजदूर नरायनपुर चौबेपुर के हैं। उनका नाम आदित्य (21), आकाश (16) और गौरव (20) है।
लेटेस्ट Hindi News, बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर ,और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।