U-12 District Cricket Tournament Jay Narayan Ghoshal CC Wins Quarterfinal Against Shivpur CC Blue विराट ने तीन विकेट झटक कर जय नारायण को दिलाई जीत, Varanasi Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsVaranasi NewsU-12 District Cricket Tournament Jay Narayan Ghoshal CC Wins Quarterfinal Against Shivpur CC Blue

विराट ने तीन विकेट झटक कर जय नारायण को दिलाई जीत

Varanasi News - वाराणसी में पूर्वांचल स्वीट्स कप अंडर-12 डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट टूर्नामेंट का क्वार्टर फाइनल जय नारायण घोषाल क्रिकेट क्लब और शिवपुर क्रिकेट क्लब ब्लू के बीच खेला गया। जय नारायण ने शिवपुर को 9 विकेट से...

Newswrap हिन्दुस्तान, वाराणसीThu, 2 Oct 2025 03:04 AM
share Share
Follow Us on
विराट ने तीन विकेट झटक कर जय नारायण को दिलाई जीत

वाराणसी। पूर्वांचल स्वीट्स कप अंडर-12 डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट टूर्नामेंट 2025 का क्वार्टर फाइनल मुकाबला जय नारायण घोषाल क्रिकेट क्लब और शिवपुर क्रिकेट क्लब ब्लू के बीच मंगलवार को भेलखा ब्रांच स्थित मैदान में खेला गया। जय नारायण की टीम ने शिवपुर को नौ विकटों से हराकर मुकाबला जीत लिया। विराट श्रीवास्तव ने पांच ओवरों में सिर्फ पांच रन देकर तीन विकेट अपने नाम किए। इस शानदार प्रदर्शन के लिए उन्हें मैन ऑफ द मैच का खिताब दिया गया। टॉस जीतकर शिवपुर की टीम ने पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए शिवपुर की टीम मात्र 75 रन बनाकर ऑलआउट हो गई।

शिवपुर की ओर से ओपनर शिवांश यादव और पूर्वांचल यादव ने 13-13 रन की पारी खेली। वर्ष यादव ने भी 10 रन बनाए। इसके अतिरिक्त कोई भी बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा पार नहीं कर सका। जयनारायण की ओर से अथर्व दूबे और विराट श्रीवास्तव ने तीन-तीन तो श्रेयस शर्मा ने दो विकेट चटकाए। वहीं लक्ष्य का पीछा करने उतरी जयनारायण टीम के खिलाड़ियों ने नौ ओवरों के अंदर 80 रन बनाकर मुकाबला अपने नाम कर लिया। इसमें ओपनर मधु यादव ने शानदार 32 रनों की पारी 24 गेंदो में खेली। जिसमें 8 चौके शामिल रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।