ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश वाराणसीअतिक्रमण के खिलाफ मुहिम में दो दर्जन स्थाई निर्माण तोड़े

अतिक्रमण के खिलाफ मुहिम में दो दर्जन स्थाई निर्माण तोड़े

जिला प्रशासन, नगर निगम व पुलिस ने सोमवार को शहर में कई जगह अतिक्रमण के खिलाफ अभियान चलाया गया। जी 20 सम्मेलन के मद्देनजर ये अभियान चलाए गए। इस दौरान...

अतिक्रमण के खिलाफ मुहिम में दो दर्जन स्थाई निर्माण तोड़े
हिन्दुस्तान टीम,वाराणसीMon, 06 Feb 2023 10:21 PM
ऐप पर पढ़ें

वाराणसी। कार्यालय संवाददाता

जिला प्रशासन, नगर निगम व पुलिस ने सोमवार को शहर में कई जगह अतिक्रमण के खिलाफ अभियान चलाया गया। जी 20 सम्मेलन के मद्देनजर ये अभियान चलाए गए। इस दौरान दर्जनों स्थाई निर्माण ध्वस्त किए गये। वहीं दुकानदारों से खुद अतिक्रमण हटाने के लिए 24 घंटे का अल्टीमेटम दिया गया।

अभियान के दौरान काफी सामान जब्त किए गए। अभियानों के दौरान भारी संख्या में फोर्स मौजूद रही। कुछ स्थानों पर दुकानदारों ने विरोध भी किया। उन्हें सख्त कार्रवाई की चेतावनी दी गई। न मानने पर मुकदमा दर्ज करने को कहा गया। अर्दली बाजार से भोजूबीर तिराहे तक कार्रवाई में कई स्थाई निर्माण ध्वस्त किए गए। प्रशासन की टीम ने स्थानीय व्यापारियों, निवासियों को अगली बार अतिक्रमण करने पर कानूनी कार्रवाई की चेतावनी दी। टीम ने कई चबूतरों, ग्रिल, साइन बोर्ड, रैंप ध्वस्त किया।

नदेसर, घौसाबाद, चौकाघाट, अस्सी क्षेत्र व घाट के आसपास अतिक्रमण हटाया गया। इस दौरान पूरे इलाके में दुकानदारों को अवैध टिन शेड, दुकान के बाहर लगी जाली या साइन बोर्ड खुद हटा लेने के लिए कहा गया। सहायक पुलिस आयुक्त ट्रैफिक विकास श्रीवास्तव व प्रभारी अधिकारी प्रवर्तन दल कर्नल राघवेन्द्रनाथ मौर्य के नेतृत्व में यह कार्रवाई हुई। इस दौरान अपर नगर आयुक्त सुमित कुमार, एसडीएम सदर शिशिर सिंह, जोनल अधिकारी वरुणापार प्रमिता सिंह, अतिक्रमण निरीक्षक संजय श्रीवास्तव आदि रहे।

यह हिन्दुस्तान अखबार की ऑटेमेटेड न्यूज फीड है, इसे लाइव हिन्दुस्तान की टीम ने संपादित नहीं किया है।
हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें