Two-Day Rover-Ranger Camp Begins at Jagatpur PG College Varanasi क्षमता और सहनशीलता बढ़ाते हैं रोवर्स-रेंजर्स , Varanasi Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsVaranasi NewsTwo-Day Rover-Ranger Camp Begins at Jagatpur PG College Varanasi

क्षमता और सहनशीलता बढ़ाते हैं रोवर्स-रेंजर्स

Varanasi News - वाराणसी के जगतपुर पीजी कॉलेज में दो दिवसीय जनपदीय रोवर-रेंजर समागम शुरू हुआ। महाविद्यालय के अध्यक्ष अनिरुद्ध नारायण सिंह ने कहा कि इस समागम से विद्यार्थियों की क्षमता और सहनशीलता बढ़ेगी। प्राचार्य...

Newswrap हिन्दुस्तान, वाराणसीWed, 19 March 2025 12:00 AM
share Share
Follow Us on
क्षमता और सहनशीलता बढ़ाते हैं रोवर्स-रेंजर्स

वाराणसी, वरिष्ठ संवाददाता। जगतपुर पीजी कॉलेज में मंगलवार को दो दिवसीय जनपदीय रोवर-रेंजर समागम शुरू हुआ। 25 मार्च तक चलने वाले इस समागम का शुभारंभ करते हुए महाविद्यालय प्रबंध समिति के अध्यक्ष अनिरुद्ध नारायण सिंह ने कहा कि रोवर-रेंजर से विद्यार्थियों की क्षमता और सहनशीलता बढ़ती है।

उद्घाटन समारोह की अध्यक्षता कर रहे महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो. अनिल प्रताप सिंह ने बताया कि दो दिवसीय समागम में प्रतिभागी छात्र-छात्राएं अपने कौशल एवं प्रतिभा का प्रदर्शन करेंगे। प्रबंधक रामसागर सिंह ने कहा कि छात्र-छात्राएं जीवन में सभी लक्ष्य प्राप्त करेंगी। धन्यवाद प्रो. निलय कुमार और संचालन डॉ. विनय शर्मा ने किया। इस दौरान प्रो. रमेश चंद्र, प्रो. संगीता गुप्ता, प्रो. ज्योति मिश्रा, डॉ. अमिता श्रीवास्तव, डॉ. सुरेश कुमार सिंह, डॉ. मोनिका सक्सेना, डॉ. जेपी राय, डॉ. नंदलाल शर्मा, डॉ. रवि पान्डेय, डॉ. उपेन्द्र शर्मा आदि रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।