ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश वाराणसीयात्रियों में इजाफा, पर रैकिंग में पिछड़ा वाराणसी का एयरपोर्ट

यात्रियों में इजाफा, पर रैकिंग में पिछड़ा वाराणसी का एयरपोर्ट

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी के बाबतपुर स्थित लाल बहादुर शास्त्री अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे की रैंकिंग यात्रियों की संख्या में धीमी वृद्धि के चलते खिसक गई है। देश के 50 हवाई...

यात्रियों में इजाफा, पर रैकिंग में पिछड़ा वाराणसी का एयरपोर्ट
बाबतपुर। नौशाद खांThu, 24 May 2018 07:05 PM
ऐप पर पढ़ें

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी के बाबतपुर स्थित लाल बहादुर शास्त्री अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे की रैंकिंग यात्रियों की संख्या में धीमी वृद्धि के चलते खिसक गई है। देश के 50 हवाई अड्डों में वित्त वर्ष 2016-17 के दौरान बाबतपुर को 21वां स्थान मिला था, जो बीते वित्त वर्ष में खिसककर 27वें पर पहुंच गया है। हालांकि इस दौरान एयरपोर्ट से हवाई यात्रा करने वालों की संख्या 20 लाख के पार पहुंच चुकी है। रैकिंग में दिल्ली का इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा शीर्ष पर बरकरार है, जबकि मुंबई का छत्रपति शिवाजी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा और बेंगलुरु का केम्पेगौडा अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा क्रमश: दूसरे व तीसरे पायदान पर हैं।

8.9 प्रतिशत यात्रियों में इजाफा 
यात्रियों की संख्या में पिछले वर्ष की तुलना में 8.9 फीसदी इजाफा हुआ है। पिछले वर्ष यहां कुल 19,16,454 यात्रियों का आवागमन हुआ था। वहीं, इस वर्ष 20,87,581 यात्री पहुंचे। लेकिन अन्य एयरपोर्ट की तुलना में यह वृद्धि कम रही। एयरपोर्ट के अधिकारियों के अनुसार इस वर्ष रनवे री-कार्पेटिंग के कार्य के चलते दो माह तक विमानों का आवागमन कम होने से यह गिरावट आई है।

पांच साल में 230% वृद्धि 
पिछले पांच वर्षों के आंकड़ों पर यदि नजर डालें तो यात्रियों की संख्या में 230 फीसदी तक वृद्धि हुई है। आंकड़ों के अनुसार वित्त वर्ष 2012-13 में 7654 विमानों से 8,08,497 यात्रियों का आवागमन वाराणसी एयरपोर्ट से हुआ। वहीं, 2017-18 में 15,354 विमानों से 20,87,581 यात्रियों का आवागमन हुआ। भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण के आंकड़ों के अनुसार, वित्त वर्ष 2016-17 में जबरदस्त वृद्धि दर्ज की गई थी। यह 2015-16 की तुलना में 13,83,962 से 38 फीसदी बढ़कर 19,16,454 हो गई और 29वें से 21वें पायदान पर पहुंच गई। 

सबसे अधिक आए विदेशी यात्री
2016-17 में वाराणसी एयरपोर्ट ने नागपुर और चंडीगढ़ को भी पीछे कर दिया था। वर्ष 2013-14 में लगभग साढ़े 8 लाख यात्रियों का आवागमन हुआ था। तब 15 से 20 हजार विदेशी यात्रियों का आवागमन था। हालांकि, 2017-18 में डेढ़ लाख विदेशी यात्रियों का आवागमन रहा।

2012 में मिला अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे का दर्जा
हवाई अड्डे पर स्थित मुख्य टर्मिनल भवन वर्ष 2010 में बनकर तैयार हुआ। नवम्बर 2010 में टर्मिनल भवन से यात्रियों का आवागमन शुरू हुआ। करोड़ों रुपये की लागत से तैयार इस टर्मिनल भवन में एक समय में 800 यात्रियों की संभालने की क्षमता है। इसमें दो एयरोब्रिज, चार एस्केलेटर और पांच लिफ्ट हैं। इमिग्रेशन, चेक-इन व कस्टम काउंटर भी है। नया टर्मिनल बनने के बाद पुराने टर्मिनल भवन में कार्गो, एटीसी, कम्युनिकेशन, मौसम सहित अन्य विभाग के कार्यलय संचालित होते हैं। इस एयरपोर्ट को 2012 में अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे का दर्जा मिला।

ये हैं टॉप 10 एयरपोर्ट
एयरपोर्ट -    यात्री (वर्ष 2017-18 में)
नई दिल्ली-    6,56,91,662
मुंबई -    4,84,96,430
बेंगलुरु-     2,69,10,431
चेन्नई -    2,03,61,482
कोलकाता-     1,98,92,524
हैदराबाद -    1,81,56,789
कोच्चि -    1,01,72,839
अहमदाबाद -    91,74,426
पुणे  -    81,64,840
गोवा  -    76,07,249

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें