ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश वाराणसीसिग्नल में गड़बड़ी से घंटे भर खड़ी रहीं ट्रेनें

सिग्नल में गड़बड़ी से घंटे भर खड़ी रहीं ट्रेनें

कैंट स्टेशन पर रविवार शाम सिग्नल सिस्टम में तकनीकी गड़बड़ी के कारण घंटेभर तक ट्रेनों का परिचालन बिगड़...

सिग्नल में गड़बड़ी से घंटे भर खड़ी रहीं ट्रेनें
हिन्दुस्तान टीम,वाराणसीSun, 05 Feb 2023 11:30 PM
ऐप पर पढ़ें

वाराणसी, संवाददाता। कैंट स्टेशन पर रविवार शाम सिग्नल सिस्टम में तकनीकी गड़बड़ी के कारण घंटेभर तक ट्रेनों का परिचालन बिगड़ गया। इससे मालगाड़ियों समेत आधा दर्जन ट्रेनों को सिग्नल नहीं मिल पाया। वाराणसी सिटी से रवाना हुई मरुधर एक्सप्रेस आउटर पर ही खड़ी रही। वहीं, सूरत जा रही ताप्ती गंगा एक्सप्रेस प्लेटफार्म पर ही खड़ी रही। काशी और शिवपुर स्टेशनों पर भी अप और डाउन मालगाड़ियां रोक दी गईं।

कैंट स्टेशन के प्लेटफार्म नम्बर पांच पर रविवार शाम 5.30 बजे काशी स्टेशन की ओर लगे सिग्नल प्वाइंट फेल होने से यह दिक्कत आई। मौके पर पहुंचे सिग्नल विभाग के कर्मचारियों ने वह प्वाइंट खोजकर शाम 6.30 बजे ठीक किया। इसके बाद ट्रेनें रवाना हो सकीं। इस दौरान ताप्ती गंगा और मरुधर एक्सप्रेस में बैठे यात्री हलकान हो गए। बीच रास्ते में खड़ी मरुधर के यात्रियों को कोई यह बताने वाला भी नहीं था कि ट्रेन कब चलेगी। हालांकि सिग्नल खराब होने का असर अन्य प्लेटफार्मों पर आने वाली ट्रेनों पर नहीं पड़ा। स्टेशन निदेशक गौरव दीक्षित ने बताया कि यार्ड रीमॉडलिंग कार्य के चलते थोड़ी परेशानी हो रही है। विभागीय कर्मचारियों ने घंटेभर में फाल्ट दूर कर लिया।

यह हिन्दुस्तान अखबार की ऑटेमेटेड न्यूज फीड है, इसे लाइव हिन्दुस्तान की टीम ने संपादित नहीं किया है।
हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें