Train Theft Incident Woman Supervisor s Bag Stolen on Return Journey ट्रेन में सरकारी महिला कर्मचारी से छिनैती, Varanasi Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsVaranasi NewsTrain Theft Incident Woman Supervisor s Bag Stolen on Return Journey

ट्रेन में सरकारी महिला कर्मचारी से छिनैती

Varanasi News - महमूरगंज की सुषमा शुक्ला, जो आईसीडीएस में सुपरवाइजर हैं, अयोध्या से लौटते समय जम्मूतवी एक्सप्रेस में ट्रेन के दरवाजे पर खड़ी थीं। फुलवरिया और कैंट स्टेशन के बीच एक बदमाश ने उनका बैग छीन लिया, जिसमें...

Newswrap हिन्दुस्तान, वाराणसीMon, 23 Dec 2024 08:54 PM
share Share
Follow Us on
ट्रेन में सरकारी महिला कर्मचारी से छिनैती

महमूरगंज की निवासी हैं समेकित बाल विकास सेवा योजना की सुपरवाइजर अयोध्या से लौटते समय फुलवरिया से कैंट स्टेशन के बीच भोर में हुई वारदात

जीआरपी थाने में रिपोर्ट दर्ज, घटना तत्काल बाद मौके पर हुई जांच, सफलता नहीं

वाराणसी, हिटी। फुलवरिया से कैंट स्टेशन के बीच सोमवार भोर में ट्रेन के दरवाजे पर खड़ी एक सरकारी संविदा महिला कर्मचारी का बैग उचक्के ने छीन लिया। कर्मचारी के अनुसार बैग में आभूषण और नकदी थे। ट्रेन के कैंट स्टेशन पर पहुंचने के बाद उसने जीआरपी थाने में मुकदमा दर्ज कराया।

तक्षशिला अपार्टमेंट, रानीपुर (महमूरगंज) की सुषमा शुक्ला आईसीडीएस (समेकित बाल विकास सेवा योजना) में बतौर सुपरवाइजर काशी विद्यापीठ ब्लाक में तैनात हैं। वह अयोध्या स्थित नवोदय विद्यालय में आयोजित में पुराछात्र सम्मेलन में शामिल होकर जम्मूतवी एक्सप्रेस के एसी कोच में सवार होकर लौट रही थीं। भोर में करीब तीन बजे ट्रेन की गति धीमी होने पर वह गेट खोलकर प्लेटफार्म का दिशा देखने लगीं। ट्रेन फुलवरिया से होते हुए कैंट स्टेशन पर आगे बढ़ रही थी। उनके गेट खोलते एक बदमाश कोच में दाखिल हुआ और उनका बैग लेकर पीछे के दरवाजे से कूदने लगा। सुषमा ने उसका विरोध किया, लेकिन वह भाग निकला। छीनाझपटी में उन्हें हल्की चोट भी आईं। सुषमा ने बताया कि पर्स में सोने और हीरे के आभूषण सेट, कड़े, अंगूठियां और 40 हजार रुपये नकदी थी। ट्रेन स्टेशन पर पहुंची तो उन्होंने घटना की सूचना जीआरपी को दी। इसके बाद रेलवे सुरक्षा बल औऱ एसओजी की टीम ने महिला के साथ उनके बताए लोकेशन पर गहन छानबीन भी की। आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज भी देखे गये, लेकिन कोई सफलता हाथ नहीं लगी। जीआरपी इंस्पेक्टर ने बताया कि एक अलग से टीम को लगाया गया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।